नई दिल्ली। एशिया कप में आज श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच मुकाबला है। दोनों टीमें सुपर फोर के छठे मैच में आमने सामने हैं। यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है।
यह भी पढ़ें : समुद्र किनारे बोल्ड अंदाज में नजर आईं ‘कहीं तो होगा’ की ये फेम, हरी ड्रेस में ढा रही हैं कहर
मैच में श्रीलंका ने टॉस जीत लिया है और पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया है। बाबर आजम की अगुआई वाली पाकिस्तान की टीम लगातार जीत से पलड़ा भारी है। फिलहाल आज का मुकाबला फाइनल से पहले इसे ड्रेस रिहर्सल माना जा रहा है। क्योंकि दोनों टीमें 11 सितंबर को खिताबी मुकाबले में भिड़ेंगी।इस मुकाबले में हार-जीत से दोनों टीमों को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है।
पथुम निसंका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर) , धनंजय डी सिल्वा, धनुष्का गुणातिलका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान) , वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, प्रमोद मधुशन, महीश तीक्ष्णा, दिलशान मधुशंका.
यह भी पढ़ें : कोहली के शतक पर पुलिस की अनोखी पहल, कहा- यो तो थाने में या तो अस्पताल में..
मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम, फखर जमां, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, हसन अली, हारिस रउफ, उस्मान कादिर, मोहम्मद हसनैन.