स्लोवाकिया टीम के कोच कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव

स्लोवाकिया टीम के कोच कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव

स्लोवाकिया टीम के कोच कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव
Modified Date: November 29, 2022 / 08:12 pm IST
Published Date: October 13, 2020 1:17 pm IST

ब्रातिस्लावा (स्लोवाकिया), 13 अक्टूबर (एपी) स्लोवाकिया के कोच पावेल हपाल को कोरोना वायरस की जांच में पॉजिटिव पाया गया है और वह बुधवार को इस्राइल के खिलाफ होने वाले नेशन्स लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में उपस्थित नहीं हो पायेंगे।

स्लोवाकियाई फुटबॉल संघ ने कहा कि हपाल के सहायक कोच ओटो ब्रुनेग्राफ इस मैच में उनकी जगह जिम्मेदारी संभालेंगे।

संघ के अनुसार राष्ट्रीय टीम के प्रवक्ता सहित पांच स्टाफ सदस्यों को भी कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है और सभी पृथकवास के लिये टीम के होटल से निकल गये हैं।

 ⁠

एपी नमिता सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में