धीमी पिच से खिलाड़ियों को टी20 विश्व कप की तैयारी में मदद मिलेगी: पोलाक

Ads

धीमी पिच से खिलाड़ियों को टी20 विश्व कप की तैयारी में मदद मिलेगी: पोलाक

  •  
  • Publish Date - January 22, 2026 / 11:32 AM IST,
    Updated On - January 22, 2026 / 11:32 AM IST

(सुधीर उपाध्याय)

डरबन, 22 जनवरी (भाषा) दक्षिण अफ्रीका में एसए20 लीग के दौरान इस्तेमाल हो रही सतहों को उनकी धीमी प्रकृति के कारण आलोचना का सामना करना पड़ रहा है लेकिन प्रिटोरिया कैपिटल्स के सहायक कोच शॉन पोलाक ने बुधवार को कहा कि भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में अगले महीने से होने वाले टी20 विश्व कप के लिए इससे खिलाड़ियों को तैयारी में मदद ही मिलेगी।

एसए20 के मौजूदा सत्र के दूसरे हॉफ में सिर्फ एमआई केपटाउन की टीम ही 200 रन के आंकड़े को पार कर पाई जबकि कई बार खिलाड़ियों को बड़े शॉट खेलने के लिए जूझते हुए देखा गया।

प्रिटोरिया कैपिटल्स के पहले क्वालीफायर में सनराइजर्स ईस्टर्न केप को सात विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश करने के बाद पोलाक ने चुनिंदा भारतीय संवाददाताओं के साथ बातचीत में कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो इस टूर्नामेंट के आखिर में कुछ पिच विश्व कप के लिए जाने वाले खिलाड़ियों की तैयारी के लिहाज से अच्छी हैं क्योंकि गेंद रुककर आ रही है और स्पिन कर रही हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मेरे खेलने के समय में, हम तेज पिच पर खेलने के आदी थे जिन पर गेंद तेजी से निकलती थी लेकिन हमने (पिछले कुछ मुकाबलों में) स्पिन को काफी असरदार होते देखा है इसलिए जो खिलाड़ी खेल रहे हैं उन्हें शायद तैयारी करने में मदद मिल रही है।’’

टी20 विश्व की शुरुआत सात फरवरी से होगी जबकि इसका फाइनल आठ मार्च को खेला जाएगा।

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर पोलाक का हालांकि मानना है कि इस तरह की पिचों को देखते हुए 2027 में दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया की संयुक्त मेजबानी में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि अक्टूबर-नवंबर में होने वाले इस टूर्नामेंट की पिच तैयार करने के लिए अभी काफी समय है।

पोलाक ने कहा, ‘‘उस चरण में पिचें बिल्कुल अलग होंगी। आपके पास उन्हें तैयार करने के लिए अधिक समय है। मुझे कोई चिंता नहीं है।’’

दक्षिण अफ्रीका के लिए 800 से अधिक विकेट और सात हजार से अधिक रन बनाने वाले पोलॉक को खुशी है कि उनकी टीम टॉस हार गई क्योंकि उनकी टीम भी पहले बल्लेबाजी करना चाहती थी।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हम खुशकिस्मत थे कि हमने टॉस नहीं जीता क्योंकि हमारे खिलाड़ी भी पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे। मुझे लगता है कि यह एक धीमी सतह थी, गेंद थोड़ी पुरानी हो गई थी जिससे रन बनाना थोड़ा और मुश्किल हो गया।’’

पोलाक ने कहा कि वह इस बात से काफी प्रभावित हैं कि एक समय 200 से अधिक रन बनाने की स्थिति में दिख रही सनराइजर्स की टीम को उन्होंने बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि जिस बात ने मुझे सबसे अधिक प्रभावित किया वह यह है कि हम ऐसी स्थिति में थे जहां लग रहा था कि वे 200 रन बना लेंगे।’’

पोलाक ने कहा, ‘‘लुंगी (एनगिडी) को चोट लगी थी। गेंद बल्लेबाज पर आ रही थी जिससे गिडियोन पीटर्स काफी महंगे साबित हुए। मुझे लगता है कि सबसे प्रभावशाली बात यह थी कि दूसरे खिलाड़ियों ने कैसे जिम्मेदारी संभाली। ब्राइस पार्सन्स ने तीन ओवर में 10 रन देकर तीन विकेट चटकाए।’’

प्रिटोरिया कैपिटल्स के सहायक कोच ने कहा, ‘‘उसने (पार्सन्स) ने टूर्नामेंट में अधिक गेंदबाजी नहीं की है लेकिन उसने मैच का रुख बदल दिया। उसका स्पैल शानदार था, उसने 19वां ओवर किया। शेरफेन ने भी हमारे लिए सिर्फ एक बार गेंदबाजी की है, उसने अच्छा किया।’’

पोलाक ने हालांकि यह भी स्वीकार किया कि उनके शीर्ष क्रम की बल्लेबाजी उतनी मजबूत नहीं रही जितनी वे चाहते थे।

इस पूर्व ऑलराउंडर ने कहा, ‘‘सभी खिलाड़ियों ने अच्छा काम किया। बल्लेबाजी शायद उतनी मजबूत नहीं रही जितनी हम चाहते थे, विशेषकर शीर्ष क्रम में। एस्टेस (कोनोर एस्टरहुइजेन) और पार्सन्स ने शीर्ष क्रम में अच्छी साझेदारी की।’’

उन्होंने कहा, ‘‘और फिर हम जानते हैं कि ब्रेवी (डेवाल्ड ब्रेविस) सही दिशा में ट्रेनिंग कर रहा है। वह शेरफेन के साथ पिछले मैच में अच्छा खेला फिर आज उसने और भी बेहतर स्तर दिखाया। तो मैं सच में बहुत खुश हूं।’’

पोलाक ने कहा, ‘‘मेरा मतलब है कि हम बहुत खुश हैं। हमने यहां दो गेम खेले हैं, हमने किंग्समीड में बहुत अच्छी बल्लेबाजी की है। जब आप प्रतियोगिता में शुरुआत करते हैं तो आप पहले या दूसरे नंबर पर रहना चाहते हैं, क्योंकि इससे आपको दो मौके मिलते हैं। हम इस जगह पर पहुंच गए हैं, हमने यह मैच जीत लिया है, हम फाइनल में जा रहे हैं। हमारे पास तैयारी के लिए कुछ दिन हैं।’’

मुख्य कोच सौरव गांगुली के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने पर पोलाक ने कहा, ‘‘इसमें बहुत मजा आ रहा है। हम हंसते हैं, रोते हैं, हम भावनाएं साझा करते हैं। मुझे लगता है हमारे लिए अच्छे समूह के साथ काम करना अच्छा है। हम जितना हो सके अपने प्रदर्शन में उतनी निरंतरता लाने की कोशिश करेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हमने जितनी हो सके उतनी जानकारी देने की कोशिश की है। लेकिन अब हम यह भी समझते हैं हम 50 साल से अधिक उम्र के हैं और हमारे लिए यह मदद करने की कोशिश से जुटा है। लेकिन आपको अपने खिलाड़ियों का समर्थन करना होगा। आपको अपने खिलाड़ियों पर विश्वास करना होगा।’’

पोलाक ने कहा, ‘‘हमें उनके साथ काम करने में मजा आया। हमारे पास एक बहुत अच्छी कोचिंग इकाइ है। पर्दे के पीछे के लोगों ने बहुत अच्छा काम किया है इसलिए हमने खूब मजा किया।’’

भाषा सुधीर पंत

पंत