Smriti Mandhana ke bare me ye kya bol gayi Alice Parr

विदेशी खिलाड़ी के इस बयान से मचा बवाल, स्मृति मंधाना के बारे में कह डाली ऐसी बात…

विदेशी खिलाड़ी के इस बयान से मचा बवाल, स्मृति मंधाना के बारे में कह डाली ऐसी बात : Smriti Mandhana ke bare me ye kya bol gayi Alice Parry

Edited By :   Modified Date:  March 11, 2023 / 08:01 PM IST, Published Date : March 11, 2023/7:08 pm IST

मुंबई । महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) की सबसे महंगी खिलाड़ी स्मृति मंधाना भले ही खराब दौर से गुजर रही हों और उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) की काफी खराब शुरूआत के बावजूद महान क्रिकेटर एलिस पैरी ने अपनी कप्तान का समर्थन करते हुए कहा कि उन्हें टी20 टूर्नामेंट में बड़ी पारी खेलने के लिये बस एक मौके की जरूरत है।मंधाना को शुरूआती डब्ल्यूपीएल में 3.4 करोड़ रूपये में खरीदा गया, उन्होंने अभी तक टूर्नामेंट के चार मैचों में 35, 23, 18 और 04 रन बनाये हैं जिसमें टीम को हार का सामना करना पड़ा है। पैरी ने शुक्रवार को यहां यूपी वारियर्स द्वारा मिली 10 विकेट की हार के बाद कहा, ‘‘स्मृति को जानते हुए मैं कह सकती हूं कि वह काफी जिम्मेदार खिलाड़ी है, वह अपने ऊपर ज्यादा ही दबाव ले रही है। ’’

यह भी पढ़े :सीएम भूपेश के फाग गीतों के मुरीद हुए पीएम मोदी, सीएम भूपेश बोले- अब नक्सलवाद नहीं छत्तीसगढ़ी की संस्कृति होती है चर्चा 

भारतीय टीम की उप कप्तान मंधाना स्टार सुसज्जित आरसीबी टीम की अगुआई कर रही हैं जिसमें पैरी, सोफी डेविने और हीथर नाइट जैसी खिलाड़ी शामिल हैं। छह बार की टी20 विश्व कप विजेता पैरी ने उम्मीद जतायी कि मंधाना इस दौर से जल्द ही निकल जायेंगी। उन्होंने कहा, ‘‘नये टूर्नामेंट में ऐसे खिलाड़ियों के साथ खेलना जिनके साथ आप पहले कभी नहीं खेले हों और इतने कम दिन में सभी के साथ घुलना मिलना। मुझे लगता है कि वह शानदार कप्तान हैं। उन्हें बस टूर्नामेंट में बड़ी पारी खेलने के लिये एक मौके की जरूरत है। ’’ वहीं मंधाना ने टीम के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी खुद पर लेते हुए कहा, ‘‘पिछले चार मैचों में, ऐसा हो रहा है। हम अच्छी शुरूआत करते हैं और फिर लगातार विकेट गंवा देते हैं। मैं भी इसकी जिम्मेदारी लेती हूं। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘गेंदबाजों को बचाव करने के लिये स्कोर-बोर्ड पर कुछ रन चाहिए होते हैं। हम संतुलित टीम बनाने की कोशिश कर रहे हैं। देखिये कैसा रहता है। ’’ निचले पायदान पर काबिज आरसीबी का सामना अब सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स से होगा।

यह भी पढ़े : शादी का झांसा देकर 5 साल तक युवती से दुष्कर्म, शादी कार्ड में दूसरी लड़की का नाम देख पीड़िता ने उठाया ये कदम 

 
Flowers