दक्षिण अफ्रीका के लंच तक सात विकेट पर 428 रन
दक्षिण अफ्रीका के लंच तक सात विकेट पर 428 रन
गुवाहाटी, 23 नवंबर (भाषा) दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ दूसरे एवं अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन रविवार को यहां लंच तक अपनी पहली पारी में सात विकेट पर 428 रन बनाए।
लंच के समय सेनुरन मुथुसामी 107 और मार्को यानसन 51 रन पर खेल रहे थे। यह दोनों अभी तक आठवें विकेट के लिए 94 रन जोड़ चुके हैं।
भारत को पहले दो सत्र में एकमात्र सफलता काइल वेरिन (45) के रूप में मिली जिन्हें रविंद्र जडेजा ने स्टंप आउट कराया।
भाषा पंत
पंत

Facebook



