सेंचुरियन में टीम इंडिया को मिली शिकस्त,साउथ अफ्रीका ने सीरीज 1-1 से बराबर की

सेंचुरियन में टीम इंडिया को मिली शिकस्त,साउथ अफ्रीका ने सीरीज 1-1 से बराबर की

सेंचुरियन में टीम इंडिया को मिली शिकस्त,साउथ अफ्रीका ने सीरीज 1-1 से बराबर की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:44 pm IST
Published Date: February 22, 2018 4:10 am IST

सेंचुरियन में बुधवार को खेले गए टी 20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टीम इंडिया को 6 विकेट से हराकर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. वहीं महिला क्रिकेट का चौथा मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया.

  

 

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 189 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका टीम के कप्तान जीन पॉल ड्युम्नी (नाबाद 64) और मैन ऑफ द मैच रहे हेनरिक क्लासेन (69) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर दूसरे टी-20 मैच में भारत को छह विकेट से हरा दिया। हेनरिक क्लासेन को उनकी तूफानी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला.

 

 

टीम इंडिया ने मनीष पांडे के 79 और महेंद्र सिंह धोनी की 52 रनों की पारियों की मदद से 4 विकेट पर 188 रनों का स्कोर बनाया. अफ्रीका को जीत के लिए 189 रनों का लक्ष्य मिला. जिसे उसके लिए क्लासेन ने आसान बना दिया. क्लासेन ने 22 बॉल में हाफ सेंचुरी जड़ दी. 

  

 

लक्ष्य का पीछा करने उतरे हेनरिक क्लासेन और ड्युम्नी ने टीम की पारी को संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 93 रनों की शानदार साझेदारी कर टीम को 131 के स्कोर तक पहुंचाया। अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच कैपटाउन में 24 फरवरी को खेला जाएगा। 

 

 

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में