IND Vs SA. Image Source- IBC24
कटकः IND Vs SA : भारत ने साउथ अफ्रीका को पहले टी-20 में 101 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। मंगलवार को कटक के बाराबाती स्टेडियम में साउथ अफ्रीका ने बॉलिंग चुनी। भारत ने हार्दिक पंड्या की फिफ्टी के दम पर 6 विकेट खोकर 175 रन बना लिए। जवाब में मेहमान टीम 74 रन बनाकर ही सिमट गई।एनरिक नॉर्त्या (एक रन) को अक्षर पटेल ने बोल्ड कर दिया। उन्होंने पावरप्ले के आखिरी ओवर में अक्षर पटेल ने ऐडन मार्करम (14 रन) को बोल्ड कर दिया। जसप्रीत बुमराह ने केशव महाराज (जीरो) और डेवॉल्ड ब्रेविस (22 रन) को एक ही ओवर में आउट किया। उन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में 100 विकेट भी पूरे कर लिए। वरुण चक्रवर्ती ने मार्को यानसन (12 रन) और डोनोवन फरेरा (5 रन) के विकेट लिए। डेविड मिलर (एक रन) को हार्दिक पंड्या ने अपनी पहली बॉल पर आउट किया। अर्शदीप सिंह ने क्विंटन डी कॉक (जीरो) और ट्रिस्टन स्टब्स (14 रन) को पवेलियन भेजा।
IND Vs SA : कटक टी20 में भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और शुभमन गिल महज 4 रन बनाकर पहले ही ओवर में लुंगी एनगिडी की गेंद पर आउट हो गए। कुछ देर बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव भी भी 11 रन बनाकर लुंगी की गेंद पर पवेलियन लौट गए। 6 ओवर के बाद भारत का स्कोर 40-2 था। 7वें ओवर में भारत को तीसरा झटका लगा, जब अभिषेक शर्मा 17 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद तिलक वर्मा और अक्षर पटेल में अच्छी साझेदारी पनप रही थी। लेकिन 12वें ओवर में तिलक वर्मा 26 रन बनाकर आउट हो गए। 14वें ओवर में भारत को 5वां झटका लगा जब अक्षर पटेल 23 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे के बीच अच्छी साझेदारी हुई। दोनों के बीच 19 गेंदों में 33 रनों की साझेदारी हुई। लेकिन 18वें ओवर में शिवम दुबे आउट हो गए। शिवम ने 11 रन बनाए। हार्दिक पंड्या ने 25 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी की। हार्दिक ने 28 गेंद में नाबाद 59 रनों की पारी खेली। जिसके दम पर भारत ने साउथ अफ्रीका के सामने 176 रनों का लक्ष्य रखा।