दक्षिण अफ्रीका के चाय तक एक विकेट पर 84 रन | South Africa were 84 for one at tea

दक्षिण अफ्रीका के चाय तक एक विकेट पर 84 रन

दक्षिण अफ्रीका के चाय तक एक विकेट पर 84 रन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:23 PM IST, Published Date : January 28, 2021/11:01 am IST

कराची, 28 जनवरी (एपी) दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान के खिलाफ गुरूवार को पहले टेस्ट के तीसरे दिन चायकाल तक दूसरी पारी में एक विकेट गंवाकर 84 रन बना लिये जिससे वह अब भी मेजबान टीम से 74 रन से पिछड़ रही है।

दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे सत्र में केवल 47 रन जुटाये और डीन एलगर का विकेट गंवाया जिन्होंने पहली पारी में अर्धशतक जड़ा था जिससे टीम ने 220 रन बनाये थे। एलगर लेग स्पिनर यासिर शाह पर स्वीप शॉट खेलने की कोशिश में विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान को कैच देकर 29 रन पर आउट हो गये।

ऐडन मार्कराम वीडियो रेफरल में आउट होने से बचने के बाद 34 रन बनाकर क्रीज पर डटे थे जबकि दूसरे छोर पर रासी वान डर डुसेन 17 रन बनाकर खेल रहे थे। मार्कराम को तब जीवनदान मिला जब कप्तान बाबर आजम ने उनका कैच छोड़ दिया।

पाकिस्तानी टीम सुबह पहली पारी में 378 रन बनाकर आउट हो गयी थी।

निचले क्रम के बल्लेबाजों के अच्छे प्रदर्शन के बूते पाकिस्तान ने पहली पारी में 158 रन की बढत हासिल की।

ग्यारहवें नंबर के बल्लेबाज यासिर शाह ने 38 रन बनाये और नौमान अली ( 24 ) के साथ आखिरी विकेट के लिये 55 रन जोड़े ।

पाकिस्तान ने सुबह आठ विकेट पर 308 रन से आगे खेलना शुरू किया । शाह ने तेजी से रन बनाये । कैगिसो रबाडा ने पहले ही ओवर में हसन अली (21) को आउट करके अपने 200 टेस्ट विकेट पूरे किये । रबाडा 200 टेस्ट विकेट तक पहुंचने वाले दक्षिण अफ्रीका के सबसे युवा गेंदबाज हैं । पच्चीस वर्ष के रबाडा ने 44 टेस्ट में यह आंकड़ा छुआ ।

उन्होंने 70 रन देकर तीन विकेट लिये । लुंगी एनगिडी ने 57 रन देकर दो विकेट लिये । एपी नमिता पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)