दक्षिण अफ्रीका बावुमा को ‘बौने’ कहने की टिप्पणी की शिकायत नहीं करेगा

दक्षिण अफ्रीका बावुमा को ‘बौने’ कहने की टिप्पणी की शिकायत नहीं करेगा

दक्षिण अफ्रीका बावुमा को ‘बौने’ कहने की टिप्पणी की शिकायत नहीं करेगा
Modified Date: November 14, 2025 / 08:07 pm IST
Published Date: November 14, 2025 8:07 pm IST

कोलकाता, 14 नवंबर (भाषा) दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजी कोच एशवेल प्रिंस ने शुक्रवार को भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और विकेटकीपर ऋषभ पंत के बीच स्टंप माइक पर हुई बातचीत को तवज्जो नहीं देते हुए कहा कि मेहमान टीम ईडन गार्डन्स में पहले टेस्ट के शुरुआती दिन के खेल के दौरान हुई इस घटना पर कोई चर्चा नहीं करेगी।

दक्षिण अफ्रीका की पारी के 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर यह बातचीत हुई जब बुमराह की तेम्बा बावुमा के खिलाफ पगबाधा की अपील ठुकरा दी गई।

डीआरएस लिया जाए या नहीं, इस बारे में बातचीत के दौरान स्टंप माइक पर बुमराह की यह बात सुनाई दी, ‘बौना भी है’। इसे बावुमा के कद के बारे में ताना मारने के रूप में देखा जा रहा है।

 ⁠

हालांकि प्रिंस ने पहले दिन के खेले के बाद बातचीत के दौरान टीम को ऐसे किसी भी विवाद से दूर रखा।

उन्होंने कहा, ‘‘नहीं, कोई चर्चा नहीं होगी। यह पहली बार है जब यह मेरे ध्यान में आया है। मुझे नहीं लगता कि क्रीज पर जो कुछ हुआ उससे कोई समस्या होगी। ’’

पिंडली की चोट से उबरने के बाद टेस्ट टीम की कमान संभालने वाले बावुमा का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और वह तीन रन बनाकर कुलदीप यादव की गेंद पर आउट हो गए।

हिंदी शब्द ‘बौना’ आमतौर पर बौनेपन से पीड़ित लोगों के लिए इस्तेमाल किया जाता है लेकिन छोटे कद वाले व्यक्ति के लिए इसका इस्तेमाल आपत्तिजनक माना जा सकता है।

हालाकि दक्षिण अफ्रीका कोई शिकायत दर्ज नहीं कर रहा है।

भाषा नमिता मोना

मोना


लेखक के बारे में