Joginder Sharma retired from all formats of cricket
नई दिल्ली। Dwaine Pretorius retired साउथ अफ्रीका के स्टार ऑलराउंडर ड्वेन प्रिटोरियस ने अचानक इंटरनेशल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने ने साउथ अफ्रीका के लिए साल 2016 में डेब्यू करने के बाद 30 टी20 मैच, 27 वनडे और तीन टेस्ट मैच खेले है। वह दो वर्ल्ड कप में भी साउथ अफ्रीकी टीम का हिस्सा रहे हैं।
Dwaine Pretorius retired उनके अचानक संन्यास लेने की खबर से फैंस चौंक गए है। फैंस के बीच कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। ड्वेन प्रिटोरियस ने संन्यास लेते हुए कहा कि वो अपने बाकी के करियर में पूरा ध्यान टी20 और बाकी के शॉर्ट फॉर्मेट पर लगाना चाहते हैं। वहीं उनके सर्मथन करने वालों को उन्होंने धन्यवाद भी कहा है। फाफ डु प्लेसिस के लिए विशेष धन्यवाद दिया।
Read More: Lohri 2023: त्योहार को ईको-फ्रेंडली तरीके से मनाने के लिए अपनाएं ये 5 आसान तरीके
ड्वेन प्रिटोरियस ने आगे कहा, ‘बड़े होकर मेरा एकमात्र टारगेट था कि किसी भी तरह से साउथ अफ्रीका के लिए खेलना चाहते थे। इसके लिए भगवान ने मुझे प्रतिभा और सफल होने के लिए एक गंभीर इच्छाशक्ति दी। मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं। जिन्होंने मेरे करियर में बड़ी भूमिका निभाई। उन्होंने कहा, ‘मैंने अपने क्रिकेटिंग करियर के सबसे कठिन फैसलों में से एक लिया। मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का फैसला किया है।
Read More: Covid :कोरोना से 90 फीसदी आबादी हुई संक्रमित, ‘दूसरा वुहान’ बना ये राज्य
आपको बता दें कि ड्वेन प्रिटोरियस ने भारत के खिलाफ आखिरी बार पिछले साल अक्टूबर में इंटरनेशल मैच खेला था। इंदौर में खेले गए सीरीज के तीसरे टी20 मैच में प्रिटोरियस ने सूर्यकुमार यादव को 8 रन पर आउट कर दिया था।