साउथ आस्ट्रेलिया ने 29 साल में पहली बार शेफील्ड शील्ड जीती

साउथ आस्ट्रेलिया ने 29 साल में पहली बार शेफील्ड शील्ड जीती

साउथ आस्ट्रेलिया ने 29 साल में पहली बार शेफील्ड शील्ड जीती
Modified Date: March 29, 2025 / 03:11 pm IST
Published Date: March 29, 2025 3:11 pm IST

एडीलेड, 29 मार्च (एपी ) साउथ आस्ट्रेलिया ने क्वींसलैंड को चार विकेट से हराकर 29 साल में पहली बार शेफील्ड शील्ड क्रिकेट टूर्नामेंट जीता ।

साउथ आस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में छह विकेट पर 270 रन बनाकर चौथे दिन ही जीत दर्ज की । जेसन संघा ने नाबाद 126 रन बनाये जबकि आस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने 105 रन की पारी खेली । दोनों ने 202 रन की साझेदारी की ।

क्वींसलैंड की टीम पहली पारी में 95 रन पर आउट हो गई थी । जवाब में साउथ आस्ट्रेलिया ने 271 रन बनाये थे । क्वींसलैंड ने दूसरी पारी में 445 रन बनाकर साउथ आस्ट्रेलिया को 270 रन का लक्ष्य दिया था ।

 ⁠

एपी मोना

मोना


लेखक के बारे में