फीफा पुरुष फुटबॉल रैंकिंग में स्पेन साल का अंत शीर्ष टीम के तौर पर करेगा

फीफा पुरुष फुटबॉल रैंकिंग में स्पेन साल का अंत शीर्ष टीम के तौर पर करेगा

  •  
  • Publish Date - December 22, 2025 / 07:12 PM IST,
    Updated On - December 22, 2025 / 07:12 PM IST

ज्यूरिख, 22 दिसंबर (एपी) स्पेन 2025 का अंत फीफा रैंकिंग में शीर्ष पुरुष फुटबॉल टीम के तौर पर करेगा।

सोमवार को जारी नवीनतम रैंकिंग में बहुत कम बदलाव हुए। पिछली रैंकिंग 19 नवंबर को जारी की गई थी।

शीर्ष 10 में कोई बदलाव नहीं हुआ है। स्पेन के बाद अर्जेंटीना, फ्रांस, इंग्लैंड, ब्राजील, पुर्तगाल, नीदरलैंड, बेल्जियम, जर्मनी और क्रोएशिया का नंबर आता है।

स्पेन ने विश्व कप ग्रुप ई क्वालीफाइंग जीता और अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको की सह मेजबानी में होने वाले 2026 टूर्नामेंट में ग्रुप एच में उरुग्वे, सऊदी अरब और केप वर्डे से भिड़ेगा।

फीफा ने बताया कि वियतनाम ने सबसे लंबी छलांग लगाई है जो नवीनतम रैंकिंग में तीन स्थान ऊपर 107वें स्थान पर पहुंच गया है।

भारत इस रैंकिंग में 142वें स्थान पर बना हुआ है।

अगली रैंकिंग 19 जनवरी को जारी की जाएगी।

एपी सुधीर आनन्द

आनन्द