स्पिनर हर्ष दुबे के छह विकेट की मदद से विदर्भ ने हैदराबाद को 58 रन से हराया
स्पिनर हर्ष दुबे के छह विकेट की मदद से विदर्भ ने हैदराबाद को 58 रन से हराया
नागपुर, दो फरवरी (भाषा) बाएं हाथ के युवा स्पिनर हर्ष दुबे के छह विकेट की मदद से पिछले साल के उपविजेता विदर्भ ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी मैच में रविवार को यहां हैदराबाद को 58 रन से हराकर शीर्ष पर अपनी स्थिति और मजबूत कर ली।
‘प्लेयर ऑफ द मैच’ दुबे ने दूसरी पारी में 57 रन देकर छह विकेट लिये जिससे जीत के लिए 220 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही हैदराबाद की दूसरी पारी 161 रन पर सिमट गयी। इस जीत से टीम ग्रुप तालिका में 40 अंक के साथ शीर्ष पर रही।
दिन की शुरुआत एक विकेट पर 23 रन से आगे से करने वाले हैदराबाद के लिए दूसरी पारी में विकेटकीपर राहुल रादेश ने 48 रन का योगदान दिया। उन्हें दूसरे छोर से अच्छा साथ नहीं मिला। वह जब सातवें बल्लेबाज के तौर पर आउट हुए तब टीम का स्कोर 116 रन था।
मोहम्मद सिराज ने 14 गेंद में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 26 रन बनाकर मैच में रोमांच पैदा करने की कोशिश की लेकिन वह दुबे का छठा शिकार बने जिससे टीम की पारी खत्म हो गयी।
दुबे ने 15 मैचों में सातवीं बार पारी में पांच या अधिक विकेट लेने का कारनामा किया है। उन्होंने इस मैच में कुल आठ विकेट लिये।
पुडुचेरी में खेले गये पुडुचेरी और उत्तराखंड का मैच ड्रॉ रहा।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता

Facebook



