स्पोर्ट क्लाइंबिंग: भरत, अमन पुरुष बोल्डर और लीड स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाने में विफल

स्पोर्ट क्लाइंबिंग: भरत, अमन पुरुष बोल्डर और लीड स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाने में विफल

स्पोर्ट क्लाइंबिंग: भरत, अमन पुरुष बोल्डर और लीड स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाने में विफल
Modified Date: October 6, 2023 / 07:31 pm IST
Published Date: October 6, 2023 7:31 pm IST

हांगझोउ, छह अक्टूबर (भाषा)  भारतीय क्लाइंबर भरत स्टीफन कामथ परेरा और अमन वर्मा शुक्रवार को यहां एशियाई खेलों में पुरुषों की बोल्डर एवं लीड स्पर्धा के फाइनल में जगह नहीं बना सके।

भरत सेमीफाइनल में नौवें जबकि अमन 10वें स्थान पर रहे।

भरत ने बोल्डर और लीड में क्रमशः 43.9 और 16 के साथ कुल 59.9 अंक हासिल किये। अमन के नाम बोल्डर और लीड में क्रमश: 23.9 और 36 अंक के साथ कुल 59.9 अंक रहे।

 ⁠

इस स्पर्धा में जापान के सेरातो अनराकु और कोरिया के दोह्युन ली ने क्रमश: स्वर्ण और रजत हासिल किया। चीन के यूफेई पान ने कांस्य जीता।

भाषा आनन्द मोना

मोना


लेखक के बारे में