नयी दिल्ली, 27 जनवरी (भाषा) भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने यहां इंदिरा गांधी खेल परिसर में तीरंदाजी और निशानेबाजी कोच के लिए चार दिवसीय खेल विज्ञान वर्कशॉप शुरू की।
खेल सचिव और साइ महानिदेशक हरि रंजन राव ने सोमवार को उद्घाटन भाषण में कहा कि रोज की ट्रेनिंग में खेल विज्ञान को और गहराई से शामिल करने की जरूरत है।
साइ की विज्ञप्ति में राव ने कहा, ‘‘खिलाड़ियों की मदद के लिए खेल विज्ञान का प्रभावी ढंग से इस्तेमाल किया जाना चाहिए, विशेषकर उन खेलों में जहां मामूली सुधार भी हिस्सा लेने और पोडियम पर सफलता के बीच फर्क ला सकता है। ’’
इसी तरह की वर्कशॉप अन्य खेलों जैसे हॉकी, मुक्केबाजी, कुश्ती, जूडो और एथलेटिक्स में भी कराई जा चुकी हैं।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द