नयी दिल्ली, 30 जनवरी ( भाषा ) ‘स्पोटर्स फोर आल’ ने अगले पांच साल के लिये खेलो इंडिया युवा खेलों के साथ करार किया है ।
इस साझेदारी के तहत एसएफए अगले पांच साल में 12 करोड़ 50 लाख रूपये का निवेश करेगा ।
एसएफए के संस्थापक ऋषिकेश जोशी ने कहा ,‘‘ प्रौद्योगिकी आधारित हमारे प्लेटफॉर्म की जमीनी स्तर की विभिन्न स्पर्धाओं के बाद हम खेलो इंडिया के साथ जुड़कर काफी खुश हैं ।’’
भारत में जमीनी स्तर पर खेले जाने वाले सभी खेलों का मजबूत बुनियादी ढांचा तैयार करने की कवायद में सरकार ने खेलो इंडिया की शुरूआत की । खेलो इंडिया युवा खेलों का पांचवां सत्र मध्यप्रदेश में सोमवार से शुरू हुआ ।
भाषा मोना
मोना
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)