साइ बेंगलुरू में नये हाई परफॉर्मेंस केंद्र का खेलमंत्री ने किया वर्चुअल शिलान्यास

साइ बेंगलुरू में नये हाई परफॉर्मेंस केंद्र का खेलमंत्री ने किया वर्चुअल शिलान्यास

साइ बेंगलुरू में नये हाई परफॉर्मेंस केंद्र का खेलमंत्री ने किया वर्चुअल शिलान्यास
Modified Date: December 31, 2025 / 06:14 pm IST
Published Date: December 31, 2025 6:14 pm IST

नयी दिल्ली, 31 दिसंबर (भाषा) भारतीय खेल प्राधिकरण के बेंगलुरू स्थित नेताजी सुभाष दक्षिण केंद्र को नया अत्याधुनिक हाई परफॉर्मेंस केंद्र मिलने जा रहा है जिसके शिलान्यास समारोह का खेलमंत्री मनसुख मांडविया ने बुधवार को वर्चुअल उद्घाटन किया ।

करीब 75 करोड़ की लागत से बनने वाले प्रस्तावित केंद्र को हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड से सीएसआर सहयोग के द्वारा स्थापित किया जायेगा जो इसके लिये 60 करोड़ रूपये देगा । साइ के सूत्र के अनुसार यह अगले 12 महीने में तैयार हो जायेगा ।

खेल मंत्रालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार ,‘‘ इससे भारत के एलीट खिलाड़ियों की तैयारियों का इकोसिस्टम मजबूत होगा चूंकि उन्हें एक छत के नीचे विश्व स्तरीय खेल विज्ञान और सहायक सुविधायें मिल सकेंगी ।’’

 ⁠

विज्ञप्ति में कहा गया कि केंद्र में खेल मेडिसिन, अनुकूलन, रिहैबिलिटेशन और रिकवरी, बायोमैकेनिक्स, फिजियोलॉजी, मनोविज्ञान, खुराक, प्रदर्शन विश्लेषण और हाइड्रोथेरेपी की आधुनिक सुविधायें होंगी ।

मांडविया ने वर्चुअल संबोधन में कहा ,‘‘ हाई परफॉर्मेंस केंद्र में यह सुनिश्चित किया जायेगा कि ट्रेनिंग और रिकवरी विज्ञान और तकनीक के अनुसार हो जिससे खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिये तैयार किया जा सके ।’’

उन्होंने एचएएल की भी सीएसआर योगदान के लिये सराहना की । उन्होंने कहा ,‘‘ देश की रक्षा में योगदान देने वाला संगठन अब खेलों में उत्कृष्टता के लिये योगदान दे रहा है ।’’

भाषा मोना सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में