खेल मंत्रालय ने भारतीय महिला कबड्डी टीम के लिए 67.50 लाख रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की

खेल मंत्रालय ने भारतीय महिला कबड्डी टीम के लिए 67.50 लाख रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की

खेल मंत्रालय ने भारतीय महिला कबड्डी टीम के लिए 67.50 लाख रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की
Modified Date: March 11, 2025 / 10:19 pm IST
Published Date: March 11, 2025 10:19 pm IST

नयी दिल्ली, 11 मार्च (भाषा) खेल मंत्रालय ने भारतीय महिला कबड्डी टीम के लिए 67.50 लाख रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की है। टीम को हाल ही में ईरान में एशियाई चैंपियनशिप में जीत के लिए सम्मानित किया गया।

भारत ने शनिवार को मेजबान ईरान को 32-25 से हराकर पिछली बार जीते गए खिताब का बचाव किया।

यह टूर्नामेंट आठ साल के अंतराल के बाद आयोजित हुआ था। इसका पिछला सत्र 2017 में ईरान में आयोजित किया गया था जहां भारत ने दक्षिण कोरिया को हराकर ट्रॉफी जीती थी।

 ⁠

टीम मंगलवार को भारत लौटी और खिलाड़ियों को खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने सम्मानित किया।

सम्मान समारोह के बाद बोलते हुए मांडविया ने कहा, ‘‘हम अपनी महिला खिलाड़ियों का समर्थन करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। पुरुषों की लीग की तरह हम महिलाओं को अधिक अवसर देने के लिए महिला कबड्डी लीग शुरू करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि हमारी लड़कियों को विकसित भारत के विकास में समान अवसर मिलें।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हैदराबाद में चिंतन शिविर में हमने कारपोरेट क्षेत्र को एक खेल अपनाने और सर्वोत्तम वित्तीय सहायता प्रदान करने के साथ-साथ अकादमियां खोलने का फैसला किया जहां खिलाड़ियों को अच्छे कोच मिलें और अच्छी कोचिंग दी जाए। हम सरकार की ओर से कबड्डी सहित स्वदेशी खेलों के लिए भी यह सुनिश्चित करने के लिए सब कुछ करेंगे।’’

ग्रुप ए में भारत को थाईलैंड, बांग्लादेश और मलेशिया के साथ रखा गया था। भारत ने बांग्लादेश को 64-23, थाईलैंड को 76-21 और मलेशिया को 73-19 से हराकर तीन जीत के साथ अपने पूल में शीर्ष स्थान हासिल करते हुए आराम से फाइनल में प्रवेश किया।

सेमीफाइनल में भारत ने नेपाल को 56-18 से हराया और ईरान के खिलाफ फाइनल में जगह बनाई।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता


लेखक के बारे में