श्रीलंका ने नीदरलैंड को 21 रन से हराया, क्वालीफाई करने की ओर बढ़ा

श्रीलंका ने नीदरलैंड को 21 रन से हराया, क्वालीफाई करने की ओर बढ़ा

श्रीलंका ने नीदरलैंड को 21 रन से हराया, क्वालीफाई करने की ओर बढ़ा
Modified Date: June 30, 2023 / 09:46 pm IST
Published Date: June 30, 2023 9:46 pm IST

बुलावायो, 30 जून (भाषा) धनंजय डि सिल्वा के करियर की सर्वश्रेष्ठ 93 रन की पारी और महीश तीक्ष्णा के तीन विकेट से श्रीलंका ने शुक्रवार को यहां आईसीसी वनडे विश्व कप क्वालीफायर के सुपर सिक्स चरण में नीदरलैंड को 21 रन से हरा दिया।

श्रीलंका के इस तरह तीन मैचों में छह अंक हो गये हैं और उसके सुपर सिक्स चरण में शीर्ष दो में रहकर पांच से 19 अक्टूबर तक भारत में होने वाले टूर्नामेंट के लिये क्वालीफाई करने की उम्मीद है।

धनंजय की आठ चौके और दो छक्के जड़ित पारी से श्रीलंका ने छह विकेट पर 96 रन के स्कोर से उबरते हुए 47.4 ओवर में 213 रन का स्कोर खड़ा किया।

 ⁠

फिर तीक्ष्णा ने दो ओवर के अंदर तीन विकेट झटक लिए जिससे नीदरलैंड की टीम 40 ओवर में 192 रन पर सिमट गयी। वानिंदु हसारंगा ने 53 रन देकर दो विकेट झटके। नीदरलैंड के लिए स्कॉट एडवर्ड्स ने नाबाद 67 और वेस्ले बारेसी ने 52 रन बनाये।

हरारे में दिन के एक अन्य मुकाबले में आयरलैंड ने सातवें स्थान के प्लेआफ सेमीफाइनल में अमेरिका को छह विकेट से हराया।

भाषा नमिता

नमिता


लेखक के बारे में