PAK vs SL Series: शाहीन अफरीदी के घर डिनर करना इन श्रीलंकाई प्लेयर्स को पड़ा महंगा.. सीरीज से हुए बाहर, अब लौट गए स्वदेश, जानें पूरा मामला..

Sri Lankan Players Ill in Pakistan: इस्लामाबाद में हुए घातक आत्मघाती हमले के बाद सुरक्षा चिंताओं के कारण श्रीलंकाई टीम के कई खिलाड़ी स्वदेश लौटना चाहते थे, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रमुख मोहसिन नकवी ने उन्हें कड़ी सुरक्षा का आश्वासन दिया जिसके बाद मेहमान टीम ने वहीं रुकने का फैसला किया।

PAK vs SL Series: शाहीन अफरीदी के घर डिनर करना इन श्रीलंकाई प्लेयर्स को पड़ा महंगा.. सीरीज से हुए बाहर, अब लौट गए स्वदेश, जानें पूरा मामला..

Sri Lankan Players Ill in Pakistan | Image- SLC Twitter file

Modified Date: November 18, 2025 / 09:17 am IST
Published Date: November 18, 2025 9:05 am IST
HIGHLIGHTS
  • शाहीन अफरीदी के डिनर बाद खिलाड़ी बीमार
  • असलंका-फर्नांडो स्वदेश लौटे
  • शनाका बने नए कप्तान

Sri Lankan Players Ill in Pakistan: इस्लामाबाद: श्रीलंका की नेशनल क्रिकेट टीम इन दिनों पाकिस्तान के दौरे पर है। हालांकि इस सीरीज में श्रीलंका के लिए कोई भी घटनाक्रम सही होता नहीं दिख रहा है। दौरे के दौरान ही इस्लामाबाद में भीषण बम ब्लास्ट के बाद इस सीरीज के रद्द होने की बात कही जा रही थी। कई खिलाड़ियों ने अपनी सुरक्षा को देखते हुए सीरीज से हटने का फैसला भी किया था। वही अब एक नए मामले में श्रीलंका के कुछ खिलाड़ियों को स्वदेश लौटना पड़ा है।

PAK vs SL Series News: दावत खाकर मेहमान कप्तान बीमार!

दरअसल पिछले दिनों पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान शाहीन अफरीदी के घर पर श्रीलंकाई खिलाड़ियों के लिए डिनर (रात्रिभोज) का आयोजन किया गया था। इस डिनर में लगभग सभी खिलाड़ी पहुंचे थे। लेकिन अब खबर मिली है कि, डिनर के बाद श्रीलंकाई कप्तान चरिथ असलंका और तेज गेंदबाज असिथा फर्नांडो गंभीर तौर पर बीमार हो गए है।

अब खबर मिली है कि, आज से शुरू ट्राई सीरीज में दोनों खिलाड़ी नहीं खेलेंगे। ऐसे में असलंका की जगह दसुन शनाका श्रीलंका के कप्तान नियुक्त किये गए है जबकि फर्नांडो की जगह पवन रत्नायके को स्क्वायड में शामिल किया गया है। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘दो खिलाड़ी स्वदेश लौट रहे हैं। कप्तान चरित असलंका और तेज गेंदबाज असिथ फर्नांडो। दोनों ही बीमारी हैं और स्वदेश लौटेंगे। दोनों खिलाड़ी श्रीलंका, पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच होने वाली आगामी त्रिकोणीय सीरीज में हिस्सा नहीं लेंगे।’’

 ⁠

PAK vs SL Series and Islamabad Blast: क्यों हुए बीमार, खुलासा नहीं

Sri Lankan Players Ill in Pakistan: हालांकि बोर्ड ने बीमारी की प्रकृति के बारे में विस्तार से नहीं बताया। एसएलसी ने कहा कि दोनों को वापस बुलाया गया है जिससे कि व्यस्त सत्र से पहले उन्हें उचित चिकित्सा सुविधा मिल सके। बयान के अनुसार, ‘‘यह एहतियाती फैसला यह सुनिश्चित करता है कि उन्हें उचित देखभाल मिले और भविष्य के मुकाबलों से पहले उन्हें ठीक होने के लिए पर्याप्त समय मिले।’ इसमें कहा गया, ‘‘असलंका की अनुपस्थिति में दासुन शनाका कप्तान होंगे। उनकी जगह पवन रत्नायके को टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है।’’

बता दें कि, हाल ही में इस्लामाबाद में हुए घातक आत्मघाती हमले के बाद सुरक्षा चिंताओं के कारण श्रीलंकाई टीम के कई खिलाड़ी स्वदेश लौटना चाहते थे, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रमुख मोहसिन नकवी ने उन्हें कड़ी सुरक्षा का आश्वासन दिया जिसके बाद मेहमान टीम ने वहीं रुकने का फैसला किया।

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown