श्रीहरि, साजन, कुशाग्र ने फिना विश्व शॉर्टकोर्स चैम्पियनशिप के लिये क्वालीफाई किया

श्रीहरि, साजन, कुशाग्र ने फिना विश्व शॉर्टकोर्स चैम्पियनशिप के लिये क्वालीफाई किया

श्रीहरि, साजन, कुशाग्र ने फिना विश्व शॉर्टकोर्स चैम्पियनशिप के लिये क्वालीफाई किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:54 pm IST
Published Date: October 29, 2021 9:22 pm IST

बेंगलुरू, 29 अक्टूबर ( भाषा ) भारत के अनुभवी तैराक श्रीहरि नटराज और साजन प्रकाश ने 15वीं फिना विश्व शॉर्टकोर्स चैम्पियनशिप के लिये क्वालीफाई कर लिया । भारतीय तैराकी महासंघ ने शुक्रवार को यह जानकारी दी ।

चार सदस्यीय भारतीय दल 16 से 21 दिसंबर तक अबुधाबी में होने वाली चैम्पियनशिप में भाग लेगा ।

एसएफआई ने 74वीं सीनियर राष्ट्रीय एक्वाटिक चैम्पियनशिप के समापन समारोह के मौके पर यह घोषणा की ।

 ⁠

नटराज और प्रकाश ने ए क्वालीफाइंग टाइम के साथ जगह बनाई । दिल्ली के तैराक कुशाग्र रावत ने बी क्वालीफाइंग टाइम हासिल किया । वहीं रिद्धिमा वीरेंद्रकुमार ने भी टीम में जगह बना ली है । कर्नाटक की यह तैराक सीनियर राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में अपने वर्ग में सर्वाधिक फिना अंक लेकर चयनित हुई ।

भाषा मोना नमिता

नमिता


लेखक के बारे में