जम्मू , 27 मार्च ( भाषा ) गत चैम्पियन आरबीआई की श्रीजा अकुला ने पश्चिम बंगाल की सुतीर्था मुखर्जी को 4 . 2 से हराकर 84वीं यूटीटी अंतर प्रांत सीनियर राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में महिला एकल खिताब लगातार दूसरी बार जीत लिया ।
वहीं पुरूष वर्ग में जी साथियान ने दूसरी बार खिताब जीता जिन्होंने हरमीत देसाई को सीधे गेमों में हराया । उन्होंने पिछली बार 2021 में शरत कमल को हराकर खिताब जीता था ।
श्रीजा और साथियान दोनों को इस जीत पर 2 . 75 लाख रूपये मिले ।
श्रीजा ने फाइनल 9-11, 14-12, 11-7, 13-11, 6-11, 12-10 से जीता जबकि साथियान ने 11-9, 11-7, 11-8, 11-5 से जीत दर्ज की ।
पुरूष युगल में पश्चिम बंगाल के जीत चंद्रा और अंकुर भट्टाचार्य ने तेलंगाना के मोहम्मद अली और वंश सिंघल को हराकर खिताब जीता । महिला युगल में श्रीजा और दिया चितले विजयी रहीं जबकि मिश्रित युगल खिताब मानव ठक्कर और अर्चना कामथ ने जीता ।
भाषा मोना
मोना
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर खेल आईपीएल फाइनल रिजर्वडे
2 hours agoCSK Vs GT IPL 2023: मौसम बिगड़ने के कारण नहीं…
3 hours ago