श्रीकांत मलेशिया ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट से बाहर

श्रीकांत मलेशिया ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट से बाहर

  •  
  • Publish Date - January 11, 2024 / 01:29 PM IST,
    Updated On - January 11, 2024 / 01:29 PM IST

कुआलालम्पुर, 11 जनवरी ( भाषा ) भारत के किदाम्बी श्रीकांत अपनी गलतियों पर काबू नहीं रख सके और मलेशिया ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट में बृहस्पतिवार को हांगकांग के एंग का लोंग एंगस से दूसरे दौर में सीधे गेम में हार गए ।

कई सहज गलतियों और गलत लाइन कॉल के कारण विश्व रैंकिंग में 24वें स्थान पर काबिज श्रीकांत को दुनिया के 20वें नंबर से खिलाड़ी का लोंग से 13 . 21, 17 . 21 से पराजय झेलनी पड़ी ।

श्रीकांत की शुरूआत अच्छी रही और एक समय वह 6 . 1 से आगे चल रहे थे लेकिन फिर उन्होंने गलतियां करनी शुरू की और का लोंग ने लगातार छह अंक लेकर वापसी की ।

पिछले दो मुकाबलों में श्रीकांत ने का लोंग को हराया था लेकिन इस बार लय कायम नहीं रख सके और पहला गेम आसानी से गंवा दिया । दूसरे गेम में एक समय उनके पास 11 . 10 की बढत थी लेकिन फिर गलतियों से वह उबर नहीं सके ।

भाषा मोना

मोना