Raipur Police Department Transfer: कमिश्नरी लागू होने से पहले राजधानी के पुलिस महकमें में तबादला.. दो SI समेत 11 पुलिसवालों की नई तैनाती, देखें लिस्ट

Raipur Police Department Transfer: सूत्रों के अनुसार रायपुर में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू करने का नोटिफिकेशन बीते दिनों ही जारी हो गया होता। मगर ऐन वक्त पर कुछ ऐसा हुआ कि नोटिफिकेशन जारी होने से पहले उस पर ब्रेक लग गया।

  •  
  • Publish Date - January 21, 2026 / 01:18 PM IST,
    Updated On - January 21, 2026 / 01:33 PM IST

Raipur Police Department Transfer || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • रायपुर पुलिस में 11 अधिकारियों का तबादला
  • कमिश्नरी सिस्टम से पहले बड़ा फेरबदल
  • आज तय होगा रायपुर का पहला पुलिस आयुक्त

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नए कमिश्नर की तैनाती से जुड़ी प्रक्रिया आज पूरी कर ली जाएगी। रायपुर का पहला पुलिस आयुक्त कौन होगा, यह भी कैबिनेट की बैठक में तय हो जाएगा। हालांकि इससे पहले रायपुर जिले के पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल सामने आया है। (Raipur Police Department Transfer) एसएसपी दफ्तर ने तबादले और पोस्टिंग का आदेश जारी कर दिया है।

दरअसल एसएसपी लाल उमेद सिंह के निर्देश पर अलग-अलग थानों में तैनात उप निरीक्षक, प्रधान आरक्षक और आरक्षकों का तबादला आदेश जारी किया गया है। इस आदेश से 11 पुलिस के अधिकारी कर्मचारी प्रभावित हुए है। देखें किसे मिली, किस थाने में जिम्मेदारी

क्रम पदनाम बैज नं. नाम वर्तमान पदस्थापना नवीन पदस्थापना
1 उनि कैलाश केसरवानी थाना धरसींवा थाना गुढ़ियारी
2 उनि दीपक कुमार साहू थाना मुजगहन थाना अभनपुर
3 सहायक लक्ष्मीनाथ निर्मलकर थाना अभनपुर थाना मंदिरहसौद
4 प्रआर 1367 हरिनारायण साहू थाना विधानसभा थाना मंदिरहसौद
5 आर 2009 नरेंद्र सिंह र.आ. केंद्र थाना खमतराई
6 आर 674 राजेंद्र पाल यादव थाना मोहनपारा थाना अभनपुर
7 आर 2511 आनंद कुमार रजक र.आ. केंद्र चौकी सिलतरा
8 आर 2578 तपित सिंह थाना कोतवाली न.गु. कोतवाली कार्यालय संदूर
9 आर 2554 करन रजा थाना गोबरा नवापारा थाना कोतवाली
10 आर 608 इंद्रल राम साहू थाना राखी थाना गोबरा नवापारा
11 आर 661 सुमित राणा थाना राजेन्द्रनगर थाना तेलीबांधा

बढ़ेगा पुलिस कमिश्नरी का दायरा!

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूरे रायपुर में RDPCS सिस्टम लागू होगा। पूरे रायपुर जिले में रायपुर डिस्ट्रिक पुलिस कमिश्नरी सिस्टम (RDPCS) लागू होगा। शहरी और ग्रामीण इलाके में 2 ज्वाइंट कमिश्नर तैनात किए जाएंगे। विश्वस्त सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार इसके लिए आज देर शाम तक नोटिफिकेशन जारी होगा।

सूत्रों के अनुसार रायपुर में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू करने का नोटिफिकेशन बीते दिनों ही जारी हो गया होता। मगर ऐन वक्त पर कुछ ऐसा हुआ कि नोटिफिकेशन जारी होने से पहले उस पर ब्रेक लग गया।

इन्हें भी पढ़ें:-

प्रश्न 1: रायपुर पुलिस विभाग में कितने अधिकारियों का तबादला हुआ है?

उत्तर: एसएसपी कार्यालय के आदेश से कुल 11 पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों का तबादला किया गया है।

प्रश्न 2: रायपुर में पुलिस कमिश्नरी सिस्टम कब लागू होगा?

उत्तर: सूत्रों के अनुसार आज देर शाम तक पूरे रायपुर जिले में कमिश्नरी सिस्टम की अधिसूचना जारी हो सकती है।

प्रश्न 3: RDPCS सिस्टम लागू होने से क्या बदलाव होगा?

उत्तर: शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए दो ज्वाइंट कमिश्नर तैनात होंगे, पुलिस को अधिक अधिकार मिलेंगे।