वडोदरा, 21 जनवरी (भाषा) दिल्ली कैपिटल्स की विकेटकीपर लिजेले ली पर मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के दौरान डब्ल्यूपीएल की आचार संहिता के उल्लंघन के लिये बुधवार को मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना और एक डिमेरिट अंक लगाया गया ।
डब्ल्यूपीएल ने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ ली ने आचार संहिता की धारा 2.2 के तहत लेवल एक का अपराध स्वीकार कर लिया है जो मैच के दौरान क्रिकेट उपकरण के अनादर को लेकर है । इसके लिये मैच रैफरी का फैसला अंतिम और सर्वमान्य होता है ।’’
यह घटना दिल्ली की पारी के 11वें ओवर की थी जब ली को तीसरे अंपायर के रिव्यू के बाद 46 के स्कोर पर स्टम्प आउट करार दिया गया ।
फैसले से नाखुश ली ने बाद में पुरस्कार समारोह में कहा ,‘‘ विकेटकीपर ने अच्छा काम किया लेकिन मुझे इसके बारे में इतना ही कहना है ।’’
दिल्ली ने मैच में मुंबई इंडियंस को सात विकेट से हराया ।
भाषा मोना
मोना