श्रीवल्ली मुंबई ओपन के मुख्य ड्रा में, वैदही और जील बाहर

श्रीवल्ली मुंबई ओपन के मुख्य ड्रा में, वैदही और जील बाहर

  •  
  • Publish Date - February 4, 2024 / 08:29 PM IST,
    Updated On - February 4, 2024 / 08:29 PM IST

मुंबई, चार फरवरी (भाषा) श्रीवल्ली भामिदिपति रविवार को यहां स्लोवाकिया की विक्टोरिया मोरवायोवा को हराकर मुंबई ओपन के मुख्य ड्रा के लिए क्वालीफाई करने वाली एकमात्र भारतीय खिलाड़ी रहीं।

श्रीवल्ली ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए मोरवायोवा को 6-3, 3-6, 6-3 से मात दी।

हालांकि दो अन्य भारतीय वैदेही चौधरी और जील देसाई को हार का सामना करना पड़ा।

वैदेही को फ्रांस की अमांडिन हेसे से 3-6, 1-6 से हार मिली जबकि वाइल्ड कार्ड से प्रवेश करने वाली जील शीर्ष वरीय जापान की हिमेनो सकटसुमे से पहला सेट 5-7 से गंवाने के बाद रिटायर हो गयीं।

भाषा नमिता

नमिता