वाल्डेज को हराकर स्टीवेन्सन ने डब्ल्यूबीसी खिताब जीता

वाल्डेज को हराकर स्टीवेन्सन ने डब्ल्यूबीसी खिताब जीता

वाल्डेज को हराकर स्टीवेन्सन ने डब्ल्यूबीसी खिताब जीता
Modified Date: November 29, 2022 / 08:42 pm IST
Published Date: May 1, 2022 1:40 pm IST

लास वेगास, एक मई (एपी) डब्ल्यूबीओ (विश्व मुक्केबाजी संगठन) चैंपियन शकूर स्टीवेन्सन ने शनिवार को यहां ऑस्कर वाल्डेज को जूनियर लाइटवेट चैंपियनशिप मुकाबले में करियर की पहली हार स्वाद चखाकर डब्ल्यूबीसी (विश्व मुक्केबाजी परिषद) खिताब जीता।

स्टीवेन्सन ने अपने करियर में अभी तक सभी 18 मुकाबले जीते हैं। इनमें से उन्होंने नौ मुकाबले नॉकआउट में जीते हैं।

वाल्डेज के खिलाफ भी वह शुरू से हावी हो गये। उन्होंने सर्वसम्मत फैसले(117-110, 118-109, 118-109) से जीत दर्ज करके अपने इस प्रतिद्वंद्वी से डब्ल्यूबीसी बेल्ट हासिल की।

 ⁠

वाल्डेज ने शुरू में हमला किया लेकिन स्टीवेन्सन ने जवाबी हमला करने के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा।

वाल्डेज की यह लगातार 30 मुकाबले जीतने के बाद पहली हार है।

एपी पंत

पंत


लेखक के बारे में