स्ट्रैंड्जा मेमोरियल मुक्केबाजी : निकहत और नीतू फाइनल में, अरुंधति और परवीन हारे

स्ट्रैंड्जा मेमोरियल मुक्केबाजी : निकहत और नीतू फाइनल में, अरुंधति और परवीन हारे

  •  
  • Publish Date - February 25, 2022 / 07:37 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:00 PM IST

नयी दिल्ली, 25 फरवरी (भाषा) पूर्व जूनियर विश्व चैम्पियन निकहत जरीन (52 किग्रा) और नीतू (48 किग्रा) ने शुक्रवार को यहां अंतिम चार में शानदार जीत से बुल्गारिया के सोफिया में चल रहे 73वें स्ट्रैंड्जा मेमोरियल मुक्केबाजी टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया।

नीतू ने यूक्रेन की प्रतिद्वंद्वी हन्ना ओकहोटा को हराया जबकि जरीन ने तुर्की की बुसे नाज काकियोग्लू पर 4-1 से जीत दर्ज की।

पच्चीस साल की जरीन ने टूर्नामेंट के 2019 चरण में भी एक पदक जीता था।

हालांकि युवा विश्व चैम्पियन अरुंधति चौधरी (70 किग्रा) और परवीन (63 किग्रा) क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गयी।

मौजूदा राष्ट्रीय चैम्पियन चौधरी तुर्की की ओलंपिक चैम्पियन बुसेनाज सुरमेनेली से 1-4 से, जबकि परवीन रूस की नतालिया सिचुगोवा से 2-3 से हार गयी।

विश्व चैंपियन सुरमेनेली ने पिछले साल तोक्यो ओलंपिक के सेमीफाइनल में भारत की लवलीना बोरगोहेन को हराया था।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द