सुब्रमण्यम, पंवार ने ईरान जूनियर इंटरनेशनल बैडमिंटन में जीत दर्ज की

सुब्रमण्यम, पंवार ने ईरान जूनियर इंटरनेशनल बैडमिंटन में जीत दर्ज की

  •  
  • Publish Date - February 4, 2022 / 10:52 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

शिराज (ईरान), चार फरवरी (भाषा) शंकर मुथुसामी सुब्रमण्यम और समायरा पंवार ने शुक्रवार को यहां ईरान जूनियर अंतरराष्ट्रीय सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट में क्रमश: अंडर-19 बालक और बालिका वर्ग का खिताब अपने नाम किये।

शीर्ष वरीयता प्राप्त सुब्रमण्यम ने लड़कों के एकल फाइनल में ईरान के अली हयाती को 21-17, 21-17 से हराया, जबकि पंवार ने लड़कियों के एकल फाइनल में एक अन्य स्थानीय खिलाड़ी फिरदौस फोरोफी को 21-14, 21-15 से मात दी।

पंवार बालिका युगल खिताब के लिए भी चुनौती पेश कर रही थी लेकिन उनकी जोड़ी फाइनल में हार गयी।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता