सुमारिवाला को ‘एशियाई एथलेटिक्स नेतृत्व स्वर्ण पिन’ से सम्मानित किया गया

सुमारिवाला को ‘एशियाई एथलेटिक्स नेतृत्व स्वर्ण पिन’ से सम्मानित किया गया

  •  
  • Publish Date - May 25, 2025 / 06:57 PM IST,
    Updated On - May 25, 2025 / 06:57 PM IST

गुमी (दक्षिण कोरिया), 25 मई (भाषा) विश्व एथलेटिक्स के उपाध्यक्ष और भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) के पूर्व अध्यक्ष आदिल सुमारिवाला को रविवार को यहां एशियाई एथलेटिक्स संघ (एएए) कांग्रेस में ‘एशियाई एथलेटिक्स नेतृत्व स्वर्ण पिन’ से सम्मानित किया गया।

यह पुरस्कार एएए के अध्यक्ष जनरल दहलान अल हमद ने कांग्रेस में प्रदान किया।

यह पुरस्कार 27 मई से यहां शुरू होने वाली एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप से पहले आयोजित किया गया था।

सुमारिवाला अब एएफआई के प्रवक्ता के रूप में कार्य करते हैं। उन्होंने महाद्वीप में एथलेटिक्स के विकास और नेतृत्व में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता