नई दिल्ली। Sunil Chhetri is about to become a father भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान और देश के सबसे लोकप्रिय खिलाड़ियों में शुमार सुनील छेत्री पिता बनने वाले हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद दी है। दरअसल, सुनील छेत्री ने गोल मारकर जश्न मानाने के चलते इस बात का संकेत दिया कि वह जल्द ही पिता बनने वाले हैं।
Sunil Chhetri is about to become a father सुनील ने लाइव मैच के दौरान कुछ खास अंदाज में वाइफ की प्रेग्नेंसी का खुलासा किया है। उन्होंने अपने टी शर्ट के अंदर फुटबॉल को अंदल डालकर अपनी गर्भवती पत्नी को समर्पित किया। वहीं उनकी पत्नी स्टेडियम में मौजूद थी। वो भी ताली बाजाकर अपनी पति का हौसला बढ़ा रही थी।
Read More: ‘सूपा बोले तो बोले, अब चलनी भी बोल रही…’, नेता प्रतिपक्ष ने PCC चीफ पर साधा निशाना
मैच के बाद एक इंटरव्यूव में सुनील छत्री ने कहा कि ‘मैं और मेरी वाइफ बेबी एक्सपेक्ट कर रहे हैं, वह चाहती थीं कि मैं इस तरह हमारे होने वाले बच्ची की घोषणा करूं। आशा है कि हमें आशीर्वाद और शुभकामनाएं मिली होंगी।
💯% @chetrisunil11 👏🏽 https://t.co/4aERMrnBPx
— Indian Football Team (@IndianFootball) June 13, 2023