Sport News : सुनील गावस्कर ने बताया टीम इंडिया के अगले कप्तान का नाम, विश्व कप 2023 के बाद संभाल सकता है टीम की कमान

Sunil Gavaskar told the name of the next captain of Team India: हार्दिक पंड्या को इस साल विश्व कप के बाद टीम की कमान सौंपी जा सकती है।

Sport News : सुनील गावस्कर ने बताया टीम इंडिया के अगले कप्तान का नाम, विश्व कप 2023 के बाद संभाल सकता है टीम की कमान

Sunil Gavaskar told the name of the next captain of Team India

Modified Date: March 14, 2023 / 05:30 pm IST
Published Date: March 14, 2023 5:30 pm IST

Sunil Gavaskar told the name of the next captain of Team India : मुंबई। भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का मानना ​​है कि हार्दिक पंड्या को इस साल विश्व कप के बाद एकदिवसीय टीम के नेतृत्व करने का दावा पेश करने के लिए शुक्रवार को यहां पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच जीतना होगा। नियमित कप्तान रोहित शर्मा पारिवारिक प्रतिबद्धताओं के कारण वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले पहले एकदिवसीय मैच में नहीं खेल पाएंगे। पंड्या को इस मुकाबले के लिए कार्यवाहक कप्तान नामित किया गया है।

read more : पुलिसकर्मियों के लिए खुशखबरी, 3 लाख रुपए का मिलेगा लाभ, जानें किसे मिलेगा फायदा 

Sunil Gavaskar told the name of the next captain of Team India : गावस्कर ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से कहा, मैं टी20 प्रारूप में गुजरात टाइटन्स और फिर भारत के लिए उसकी कप्तानी से बहुत प्रभावित हूं। मेरा मानना ​​है कि अगर वह मुंबई में पहला मैच जीत जाता है, तो 2023 में विश्व कप खत्म होने के बाद आप भारत के कप्तान के लिए उसके नाम पर मुहर लगा सकते हैं।

 ⁠

read more : आखिर सदन में क्यों भावुक हो उठे JCC विधायक धर्मजीत सिंह? कह दी अपनी जिंदगी से जुड़ी यह गहरी बात

Sunil Gavaskar told the name of the next captain of Team India : गावस्कर ने कहा कि मध्यक्रम में पंड्या की मौजूदगी भारत के लिए काफी अहम है। उन्होंने कहा, वह मध्यक्रम में ‘इंपैक्ट (प्रभाव छोड़ने वाला) और गेम चेंजर (मैच का रूख तय करने वाला)’ खिलाड़ी हो सकता है। यहां तक ​​कि गुजरात टीम के लिए भी वह यह जरूरत के मुताबिक ऊपर के क्रम में बल्लेबाजी के लिए आता था।

read more : तीर्थ यात्रियों के लिए खुशखबरी! यहां की सरकार अप्रैल से फिर शुरू करेगी मुफ्त तीर्थयात्रा योजना, सीएम ने किया ऐलान 

इस पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज ने कहा, वह ऐसा खिलाड़ी है जो जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार है। आगे बढ़कर टीम का नेतृत्व करता है। वह दूसरे खिलाड़ियों को कुछ ऐसा करने के लिए नहीं कहेगा जो वह स्वयं करना चाहता है। वह इस टीम के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण है। गावस्कर ने कहा कि पंड्या की कप्तानी शैली भी उन्हें दूसरे खिलाड़ियों के बीच पसंदीदा बनाती है। उन्होंने कहा, आपने देखा होगा कि कप्तान के रूप में हार्दिक पंड्या दूसरे खिलाड़ियों को सहज रखते हैं। वह खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ाकर स्थिति को ठीक से संभालता है।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

 


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years