अबुधाबी: सनराइजर्स हैदराबाद ने शनिवार को यहां कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया।
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में चोटिल मिशेल मार्श की जगह मोहम्मद नबी को शामिल किया गया है। ऋद्धिमान साहा और खलील अहमद को विजय शंकर और संदीप शर्मा के स्थान पर शामिल किया गया है। केकेआर के लिये कमलेश नागरकोटी और वरूण चक्रवर्ती ने निखिल नायक और संदीप वारियर के स्थान पर अंतिम एकादश में जगह बनायी।
The @SunRisers have won the toss and they will bat first in Match 8 of #Dream11IPL.https://t.co/qt3p7Ucx5T #KKRvSRH pic.twitter.com/prqWo8lPuo
— IndianPremierLeague (@IPL) September 26, 2020