मुझे कप्तानी से हटाने का सनराइजर्स प्रबंधन ने कारण नहीं बताया, पचाना मुश्किल : वॉर्नर

मुझे कप्तानी से हटाने का सनराइजर्स प्रबंधन ने कारण नहीं बताया, पचाना मुश्किल : वॉर्नर

मुझे कप्तानी से हटाने का सनराइजर्स प्रबंधन ने कारण नहीं बताया, पचाना मुश्किल : वॉर्नर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:14 pm IST
Published Date: October 12, 2021 7:35 pm IST

नयी दिल्ली, 12 अक्टूबर ( भाषा ) आस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने मंगलवार को दावा किया कि सनराइजर्स हैदराबाद प्रबंधन ने आईपीएल के इस सत्र में उन्हें कप्तानी से हटाने का कोई कारण नहीं बताया ।

वॉर्नर को आईपीएल के पहले चरण में कप्तानी से हटाकर न्यूजीलैंड के केन विलियमसन को सनराइजर्स की कमान सौंपी गई थी ।

कप्तानी बदलने के बावजूद सनराइजर्स के प्रदर्शन में सुधार नहीं आया और टीम आईपीएल अंकतालिका में सबसे नीचे रही । वॉर्नर को आखिरी कुछ मैचों में तो टीम में जगह भी नहीं दी गई ।

 ⁠

वॉर्नर ने ‘इंडिया टुडे’ से कहा ,‘‘ टीम मालिकों, ट्रेवर बेलिस, लक्ष्मण, मूडी और मुरली के प्रति पूरा सम्मान रखते हुए मैं कहूंगा कि कोई भी फैसला सर्वसम्मति से होता है । मेरे लिये निराशाजनक बात यह भी रही कि मुझे बताया ही नहीं गया कि कप्तानी से क्यों हटाया गया है । फॉर्म के आधार पर फैसला लिया गया तो यह कठिन है क्योंकि अतीत के प्रदर्शन को अनदेखा नहीं करना चाहिये ।’’

उन्होंने कहा कि कप्तानी से हटाये जाने को पचाना मुश्किल था लेकिन वह आगे बढना चाहते थे ।

उन्होंने कहा ,‘‘ खास तौर पर जब आपने टीम के लिये 100 मैच खेले हों । मुझे लगता है कि चेन्नई में पहले पांच में से चार मैचों में खराब प्रदर्शन रहा । मेरे कुछ सवाल है लेकिन लगता है कि जवाब कभी नहीं मिलेगा । आगे बढना ही होगा ।’’

वॉर्नर ने कहा कि वह आगे भी सनराइजर्स के लिये खेलना चाहेंगे लेकिन यह उनके हाथ में नहीं है ।

उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे सनराइजर्स के लिये खेलने में मजा आया । उम्मीद है कि मैं वापिस आऊंगा । सनराइजर्स की जर्सी में या किसी और टीम की, पता नहीं । ’’

भाषा मोना आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में