तीसरे मैच के लिए भारतीय सलामी जोड़ी पर सस्पेंस, रोहित और शिखर धवन खेलेंगे या नही कल होगा फैसला
तीसरे मैच के लिए भारतीय सलामी जोड़ी पर सस्पेंस, रोहित और शिखर धवन खेलेंगे या नही कल होगा फैसला
नईदिल्ली। भारतीय टीम की चोटिल सलामी जोड़ी शिखर धवन और रोहित शर्मा के तीसरे और निर्णायक मैच में खेलने पर फैसला मैच के ही दिन कल यानी रविवार को लिया जाएगा। धवन को दूसरे वनडे में बल्लेबाजी के दौरान पसलियों में चोट लगी थी, जबकि रोहित फील्डिंग के दौरान 43वें ओवर में कंधे की चोट से बाहर आ गए थे।
ये भी पढ़ें:IND vs AUS: तीसरे वनडे मैच से पहले भारत को बड़ा झटका, चोट के चलते रोहित और शि…
टीम प्रबंधन इन दोनों पर करीबी नजर रख रहा है और एम. चिन्नास्वामी में होने वाले मैच में इन दोनों के खेलने पर अंतिम फैसला कल यानी रविवार को ही लिया जाएगा। बीसीसीआई ने कहा, ‘शिखर धवन और रोहित शर्मा अच्छी तरह से उबर रहे हैं, उनकी चोट पर बारीकी से ध्यान दिया जा रहा है और वह अंतिम वनडे में खेलेंगे या नहीं इस पर फैसला कल ही मैच से पहले लिया जाएगा।’
ये भी पढ़ें: महान ऑलराउंडर बापू नाडकर्णी का निधन, अंग्रेजों के खिलाफ 21 ओवर मेडन…
अगर यह दोनों नहीं खेल पाते हैं तो आखिरी मैच में भारतीय बल्लेबाजी पर गंभीर सकंट पैदा होगा, बेंगलुरु में भारत को कुछ बदलाव करने के लिए विवश होना पड़ सकता है। धवन और रोहित में से अगर कोई एक भी बाहर होता है तो राहुल फिर सलामी बल्लेबाज के तौर पर दिख सकते हैं।
ये भी पढ़ें: भारत ने जीता मैच और ऑस्ट्रेलिया ने दिल, सिरीज 1—1 की बराबरी पर

Facebook



