कीस को हराकर स्वियातेज मैड्रिड ओपन सेमीफाइनल में, सामना गाफ से

कीस को हराकर स्वियातेज मैड्रिड ओपन सेमीफाइनल में, सामना गाफ से

कीस को हराकर स्वियातेज मैड्रिड ओपन सेमीफाइनल में, सामना गाफ से
Modified Date: May 1, 2025 / 12:58 pm IST
Published Date: May 1, 2025 12:58 pm IST

मैड्रिड, एक मई (एपी) दूसरी वरीयता प्राप्त इगा स्वियातेक ने मेडिसन कीस को 0 . 6, 6 . 3, 6 . 2 से हराकर मैड्रिड ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया ।

दूसरी वरीयता प्राप्त स्वियातेक का सामना अब सेमीफाइनल में कोको गाफ से होगा जिन्होंने मिर्रा आंद्रीवा को सीधे सेटों में 7 . 5, 6 . 1 से हराया ।

दूसरे सेमीफाइनल में एरिना सबालेंका का सामना एलिना स्वितोलिना से होगा । शीर्ष वरीयता प्राप्त सबालेंका ने मार्ता कोस्तियुक को 7 . 6, 7 . 6 से मात दी जबकि स्वितोलिना ने मोयुका उचिजिमा को 6 . 2, 6 . 1 से हराया ।

 ⁠

पुरूष वर्ग में इटली के मातेओ अर्नाल्डी ने फ्रांसिस टियाफो को 6 . 3, 7 . 5 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली । अब उनका सामना जैक ड्रेपर से होगा जिन्होंने टॉमी पॉल को 6 . 2, 6 . 2 से हराया ।

एपी

मोना

मोना


लेखक के बारे में