स्वियातेक ने पोलैंड को बिली जीन किंग कप फाइनल में पहुंचाया; जापान, ऑस्ट्रेलिया और स्लोवाकिया जीते |

स्वियातेक ने पोलैंड को बिली जीन किंग कप फाइनल में पहुंचाया; जापान, ऑस्ट्रेलिया और स्लोवाकिया जीते

स्वियातेक ने पोलैंड को बिली जीन किंग कप फाइनल में पहुंचाया; जापान, ऑस्ट्रेलिया और स्लोवाकिया जीते

:   Modified Date:  April 13, 2024 / 07:56 PM IST, Published Date : April 13, 2024/7:56 pm IST

लंदन, 13 अप्रैल (एपी) विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज इगा स्वियातेक ने शनिवार को स्विट्जरलैंड की सेलीन नेफ को 6-4, 6-3 से हराकर पोलैंड को पांच मैचों के क्वालीफाइंग में 3-0 की अजेय बढ़त के साथ बिली जीन किंग कप फाइनल में पहुंचा दिया।

फ्रेंच ओपन और यूएस ओपन ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाली स्वियातेक ने शुक्रवार को स्विट्जरलैंड के बील में इनडोर हार्ड कोर्ट पर अपना पहला एकल मैच भी जीता था।

जापान ने कजाखस्तान को हराकर बिली जीन किंग कप के फाइनल्स में प्रवेश कर लिया जबकि नाओमी ओसाका को दूसरा एकल मैच खेलने की जरूरत ही नहीं पड़ी ।

जापान पहले दिन शुक्रवार को 2-0 से आगे था । नाओ हिबिनो ने यूलिया पुतिनत्सेवा को 6-4, 3-6, 7-6 से हराकर टीम को फाइनल्स में जगह दिलाई जो नवंबर में स्पेन में खेला जायेगा ।

शुक्रवार को ओसाका ने पुतिनत्सेवा को मात दी थी । ओसाका को बाद में अन्ना दानिलिना से खेलना था लेकिन उस मैच की जरूरत ही नहीं पड़ी ।

आस्ट्रेलिया ने भी मैक्सिको को 3-0 से हराकर फाइनल्स में जगह बना ली ।

स्लोवाकिया की सोलह साल की रेनाटा जैमरीचोवा ने ब्रातिस्लावा के इनडोर हार्ड कोर्ट पर वेरोनिका एर्जावेक को 6-2, 6-0 से हराकर मेजबान टीम को स्लोवेनिया पर 3-0 से बढ़त दिला दी।

एपी आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)