इस साल के आखिर में नंबर वन रहेंगी स्वियातेक |

इस साल के आखिर में नंबर वन रहेंगी स्वियातेक

इस साल के आखिर में नंबर वन रहेंगी स्वियातेक

:   Modified Date:  November 7, 2023 / 12:28 PM IST, Published Date : November 7, 2023/12:28 pm IST

केंकुन (मैक्सिको), सात नवंबर (एपी ) दो महीने पहले नंबर वन का ताज गंवाने वाली इगा स्वियातेक ने यहां जेसिका पेगुला को 6 . 1, 6 . 0 से हराकर डब्ल्यूटीए फाइनल्स और शीर्ष रैंकिंग फिर हासिल कर ली । पोलैंड की स्वियातेक ने सत्र की आखिरी इस चैम्पियनशिप में 5 . 0 रिकॉर्ड रखा ।

उनका 2023 में रिकॉर्ड 68 . 11 का हो गया जिसमें छह खिताब शामिल है । उन्होंने जून में फ्रेंच ओपन जीता जो उनके कैरियर का चौथा खिताब था ।

अमेरिका की पेगुला ने ग्रुप चरण में नंबर एक एरिना सबालेंका को और चौथी रैंकिंग वाली एलेना रिबाकिना को हराया । इसके बाद सेमीफाइनल में तीसरे नंबर की खिलाड़ी कोको गॉ को मात दी । इसके बाद फाइनल में स्वियातेक से हार गई । वह 1975 में डब्ल्यूटीए रैंकिंग शुरू होने के बाद से एक ही टूर्नामेंट में चारों शीर्ष खिलाड़ियों का सामना करने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गई ।

जर्मनी की लौरा सीजमंड और रूस की वेरा ज्वोनारेवा ने युगल खिताब जीता ।

एपी मोना आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)