रायपुर। India-Australia T20 in Raipur भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच एक दिसंबर को राजधानी रायपुर में टी20 का मुकाबला होने वाला है। जिसके लिए आज दोनों टीम राजधानी रायपुर पहुंच गई है। जिसके बाद कल 30 नवंबर को प्रक्टिस करेंगे। मैच को मद्देनजर रखते हुए यातायात पुलिस ने ट्रैफिक एडवायजरी जारी की है।
India-Australia T20 in Raipur रायपुर शहर से होकर क्रिकेट स्टेडियम जाने के लिए तेलीबांधा थाना तिराहा नेशनल हाइवे क्र-53 होकर सेरीखेड़ी ओव्हरब्रीज से नया रायपुर मार्ग होकर स्टेडियम तिराहा से सांई अस्पताल रोड होकर सांई अस्पताल पार्किंग व सेंध तालाब पार्किग में अपना वाहन पार्क कर स्टेडियम पैदल पहुंचेगे।
शराब, बीड़ी, सिगरेट, तम्बाकू, गुटखा, पान मसाला, माचिस, लाइटर, लेजर लाईट, पटाखा, इत्यादि।
अग्नि सामग्री… चाकू, कैंची, कटर, नेलकटर, पिन, सिक्के,ऑलपिन, पेचकस, पिलास, सेल्फी स्टिक, एवं अन्य कोई भी धारदार वस्तुएं।
पानी का बोतल, कोल्ड ड्रिंक्स बोतल, कैन, समस्त प्रकार के बोतलबंद पेय पदार्थ एवं ज्वलनशील सामग्री।
लाउड हैलर, सिटी, हार्न रेडियो, भड़काउ व संकट पैदा करने वाले संकेत, व्यक्तिगत महिला पर्स के अलावा और कोई भी बैग… खाने पीने की वस्तुएं, टिफीन डिब्बा, थैला इत्यादि।