Shami took 4 wickets in 4 balls
Mohammed Shami Warm Up match, Shami took 4 wickets in 4 balls: विश्वकप के वॉर्मअप मैच में आज खेल के अंतिम ओवर में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए मात्र 11 रनों की आवश्यकता थी। इसी समय रोहित शर्मा (Rohit Shamra) ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को गेंदबाजी का मौका दिया। हालाकि पूरे मैच में शमी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे, लेकिन आखिरी ओवर के लिए हिट मैन ने शमी का सहारा ले लिया।>>*IBC24 News Channel केWHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिएयहां CLICK करें*<<
वहीं कप्तान रोहित के भरोसे पर शमी एकदम खरे उतरे और एक ही ओवर में 4 विकेट गिराकर भारत को 6 रन से जीत दिला दी। दरअसल, आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया के 4 विकेट गिरे जिसमें से 3 विकेट शमी के खाते में गए, बल्कि एक विकेट, पैट कमिंस के रूप में रन आउट हुआ। इस मैच में फिंच ने सबसे ज्यादा 76 रन की पारी खेली लेकिन फिंच को हर्षल ने 19वें ओवर में आउट कर मैच का रोमांच सांतवें आसमान पर पहुंचा दिया।
शमी की पहली गेंद पर कमिंस ने दौड़कर 2 रन लिए, फिर दूसरी गेंद पर भी कमिंस को 2 रन मिला, अब ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 4 गेंद पर 7 रन की दरकार थी, लेकिन तीसरी गेंद पर कमिंस को विराट कोहली (Virat Kohli) ने बाउंड्री लाइन पर सुपरमैन बनकर एक चौंकाने वाला कैच लेकर कमिंस की पारी का अंत कर दिया। इसके बाद अब चौथी गेंद पर कार्तिक और शमी ने मिलकर एगर को रन आउट कर फैन्स में रोमांच पैदा कर दिया। फिर अब 2 गेंद पर 7 रन की दरकार ऑस्ट्रेलिया को थी।
पांचवीं गेंद पर शमी ने कमाल किया और Josh Inglis को बोल्ड कर मैच को आखिरी गेंद तक ले गए। अब आखिरी गेंद का सामना केन रिचर्ड्सन करने वाले थे, आखिरी गेंद पर भी शमी ने रिचर्ड्सन को बोल्ड कर भारत को 6 रन से रोमांचक जीत दिला दी, यानि आखिरी की 4 गेंद पर लगतार 4 विकेट गिरे।
read more: ‘एक पीढ़ी में’ महिलाओं और बच्चों के खिलाफ हिंसा को समाप्त करना नई राष्ट्रीय योजना का उद्देश्य