T20 World Cup 2024
T20 World Cup 2024: कार्डिफ़। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर का अपने तीसरे बच्चे के जन्म के कारण पाकिस्तान के खिलाफ मंगलवार को होने वाले तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में नहीं खेल पाना तय है। अगर बटलर इस मैच में नहीं खेलते हैं तो उनकी जगह उप कप्तान मोइन अली टीम की अगुवाई करेंगे।
इंग्लैंड चार मैच की श्रृंखला में अभी 1-0 से आगे चल रहा है। इंग्लैंड ने शनिवार को ऐजबेस्टन में 23 रन से जीत दर्ज की थी। बटलर ने इस मैच में 84 रन की शानदार पारी खेली थी। चौथा टी20 मैच गुरुवार को ओवल में खेला जाएगा। यह श्रृंखला वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारी के सिलसिले में खेली जा रही है।
मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड अपना पहला में 4 जून को बारबाडोस में खेलेगा। पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे मैच के लिए बटलर की जगह बेन डकेट को टीम में शामिल किया जा सकता है। बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 1 जून से लेकर 29 जून तक वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) में खेला जाना है। टी20 विश्व कप 2024 के इस मुकाबले का फैंस को बेसर्बी से इंतजार है।