Rahul Dravid On T20 World Cup 2024 Final : फाइनल मुकाबले से पहले राहुल द्रविड़ ने दिया चौंकाने वाला बयान, पिच और टीम इंडिया को लेकर कह दी ऐसी बात

Rahul Dravid On T20 World Cup 2024 Final : हेड कोच राहुल द्रविड़ ने पिच समेत कई अन्य मुद्दों पर प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई बड़े बयान दिया

Rahul Dravid On T20 World Cup 2024 Final : फाइनल मुकाबले से पहले राहुल द्रविड़ ने दिया चौंकाने वाला बयान, पिच और टीम इंडिया को लेकर कह दी ऐसी बात

Rahul Dravid On T20 World Cup 2024 Final

Modified Date: June 29, 2024 / 08:21 am IST
Published Date: June 29, 2024 8:21 am IST

नई दिल्ली : Rahul Dravid On T20 World Cup 2024 Final : क्रिकेट फैंस के लिए आज का दिन बहुत बड़ा होने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप 2024 का रण अब अपने आखिरी मुकाम पर पहुंच चुका है। 29 जून शनिवार यानी आज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्ड कप के खिताब के लिए भिड़ंत होगी। यह मुकाबला बाराबाडोस के केसिंग्टन ओवल में भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होगा। फ़ाइनल मैच से पहले टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने पिच समेत कई अन्य मुद्दों पर प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई बड़े बयान दिया है।

यह भी पढ़ें : Anant Radhika Wedding: अनंत राधिका की शादी से पहले सामूहिक विवाह का आयोजन, अंडरप्रिविलेज्ड लोगों की शादी कराएगा अंबानी परिवार

हेड कोच राहुल द्रविड़ ने दिया बड़ा बयान

Rahul Dravid On T20 World Cup 2024 Final :  भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने फाइनल मुकाबले से पहले हुए प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, हमने न्यूयॉर्क में अलग तरह से खेला था और फिर हमने सेंट लूसिया में खेला और फिर हम बारबाडोस में खेले जिसमें उस मैच में विकेट थोड़ा धीमा था, लेकिन फाइनल मैच में हमें किस तरह का विकेट मिलेगा इसको लेकर हम अभी कुछ नहीं कह सकते। हां मैं ये जरूर कह सकता हूं कि जिस भी तरह के हालात हमें मिलेंगे हम उस अनुसार खुद को ढालने का प्रयास करेंगे, जैसा कि हमने पिछले तीन मुकाबलों में किया है। मुझे लगता है कि यहां के मुकाबले एंटिगुआ और सेंट लूसिया का विकेट बल्लेबाजी के लिए काफी बेहतर था, लेकिन उन दोनों ही मैचों में हम सिर्फ वहां के औसत स्कोर से थोड़ा अधिक ही बना सके थे। यहां का विकेट खराब नहीं है लेकिन धोड़ा अधिक धीमा जरूर है जिसमें आप यदि 170 रनों का स्कोर भी बनाते हैं तो वह 200 की तरह देखा जाएगा।

 ⁠

यह भी पढ़ें : UGC NET Exam Date 2024: UGC NET, CSIR-UGC NET परीक्षाओं की नई तारीखों का हुआ ऐलान, पूरी डिटेल जानें यहां 

अच्छा क्रिकेट खेलेगी टीम इंडिया

Rahul Dravid On T20 World Cup 2024 Final :  राहुल द्रविड़ ने अपने बयान में आगे कहा कि हम पहले यहां पर मुकाबला खेले हैं तो इससे हमें यहां के हालात समझने में थोड़ा मदद जरूर मिली, लेकिन इस मैच के लिए विकेट हमें अलग मिलेगा ऐसे में हमें खुद को पूरी तरह से तैयार रखना चाहिए। हमने एक ग्रुप में इस टूर्नामेंट में काफी बेहतर खेल दिखाया है और ये हर मैच में समझा कि वहां पर एक अच्छा स्कोर क्या हो सकता है। राहुल द्रविड़ ने कहा कि, मुझे उम्मीद है फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया अच्छा क्रिकेट खेलेगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.