T20 World Cup 2026 Update: टी-20 वर्ल्ड कप से बांग्लादेश बाहर!! बैठक में लिया गया फैसला, क्रिकेट की दुन‍िया में भूचाल, अब इस देश की एंट्री

Ads

T20 World Cup 2026 Update: टी-20 वर्ल्ड कप से बांग्लादेश बाहर!! बैठक में लिया गया फैसला, क्रिकेट की दुन‍िया में भूचाल, अब इस देश की एंट्री

  •  
  • Publish Date - January 22, 2026 / 06:32 PM IST,
    Updated On - January 22, 2026 / 06:35 PM IST

Bangladesh out of T20 World Cup/Image Source: Bangladesh Cricket

HIGHLIGHTS
  • बांग्लादेश का बड़ा फैसला
  • टी-20 वर्ल्ड कप से हटेगा बांग्लादेश
  • स्कॉटलैंड को मिलेगा मौका

T20 World Cup 2026 Update:   टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर बांग्लादेश ने बड़ा फैसला लिया है। बांग्लादेश क्रिकेट टीम अब टी-20 वर्ल्ड कप (Bangladesh out of T20 World Cup) में हिस्सा नहीं लेगी। बांग्लादेश सरकार और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) की बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया है। अब बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड की टीम को टूर्नामेंट में शामिल किया जाएगा।

 T20 वर्ल्ड कप से बाहर हुआ बांग्लादेश (Bangladesh T20 World Cup Exit)

T20 World Cup 2026 Update:  जानकारी के अनुसार आईसीसी ने बांग्लादेश को अंतिम फैसला (Bangladesh out of T20 World Cup) लेने के लिए 24 घंटे का समय दिया था। गुरुवार को ढाका में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और सरकार के बीच अहम बैठक हुई, जिसमें यह तय किया गया कि बांग्लादेश की टीम भारत में टी-20 वर्ल्ड कप के मैच नहीं खेलेगी। बैठक के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष ने ऐलान किया कि उनकी टीम भारत में एक भी मुकाबला नहीं खेलेगी। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश ने अपने मैच श्रीलंका में कराने की मांग की थी, लेकिन आईसीसी ने इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया।

ढाका की बैठक के बाद बड़ा धमाका! (Bangladesh Cricket Board Decision)

T20 World Cup 2026 Update:  बीसीबी अध्यक्ष ने इस फैसले के लिए आईसीसी को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि आईसीसी हमारे मुकाबले भारत से शिफ्ट करने में विफल रही। इससे करीब 20 करोड़ बांग्लादेशी क्रिकेट प्रेमी (Bangladesh out of T20 World Cup) निराश हुए हैं। क्रिकेट अब ओलंपिक में शामिल होने जा रहा है, लेकिन यदि हमारे जैसे देश को इसमें भाग लेने का अवसर नहीं मिलता, तो यह आईसीसी की नाकामी है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि आईसीसी की बैठकों में लिए गए फैसले संतुलित नहीं हैं और वहां केवल बीसीसीआई की बातों को प्राथमिकता दी गई। बीसीबी अध्यक्ष ने कहा कि वे इस मुद्दे पर अपनी लड़ाई जारी रखेंगे।

यह भी पढ़ें

"Bangladesh T20 World Cup Exit" का फैसला क्यों लिया गया?

बांग्लादेश सरकार और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की बैठक के बाद यह फैसला लिया गया कि टीम भारत में टी-20 वर्ल्ड कप के मैच नहीं खेलेगी, क्योंकि मैचों को किसी अन्य देश (श्रीलंका) में शिफ्ट करने की मांग पर आईसीसी ने कोई निर्णय नहीं लिया।

"Scotland Replaces Bangladesh" का क्या मतलब है?

बांग्लादेश के हटने के बाद आईसीसी ने उसकी जगह स्कॉटलैंड की टीम को टी-20 वर्ल्ड कप में शामिल करने का निर्णय लिया है।

"ICC Bias Allegation by BCB" में क्या आरोप लगाए गए हैं?

बीसीबी अध्यक्ष ने आरोप लगाया है कि आईसीसी के फैसलों में संतुलन नहीं है और बैठकों में केवल बीसीसीआई की बातों को प्राथमिकता दी जाती है, जिससे बांग्लादेश जैसे देशों के हितों की अनदेखी होती है।