T20 world cup : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विराट कोहली का किया समर्थन, बोले- नफरत भूल जाओ, टीम को बचाव 

T20 world cup: Congress leader Rahul Gandhi supported Virat Kohli

  •  
  • Publish Date - November 2, 2021 / 06:35 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST

नयी दिल्ली(भाषा) : आईसीसी टी20 विश्व कप में भारत की लगातार दो हार के बाद ऑनलाइन हमले (दुर्व्यवहार) का सामना कर रहे कप्तान विराट कोहली का समर्थन करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को ऐसे लोगों को माफ करने का आग्रह करते हुए उनसे कहा कि, ‘ ये लोग नफरत से भरे हुए हैं क्योंकि कोई भी उन्हें प्यार नहीं देता है’।

read more :  अच्छे से रहना बाबू… प्यार में धोखा मिलने के बाद युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, मरने से पहले गर्लफ्रेंड को लिखा दो लव लेटर

भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी की मजहब के आधार पर ट्रोलिंग की कड़े शब्दों में आलोचना करने के बाद  कोहली के खिलाफ भी ऑनलाइन हमले होने लगे। राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘प्रिय विराट, ये लोग नफरत से भरे हैं क्योंकि इन्हें कोई प्यार नहीं देता। इन्हें माफ कर दो। टीम को बचाव करो।’’

read more : कोहली के बाद KL Rahul होंगे T20 टीम के कप्तान? New Zealand दौरे से पहले BCCI ले सकती है बड़ा फैसला

भारतीय टीम को दुबई में रविवार को न्यूजीलैंड से आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा जिसके बाद टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाएं बेहद कम हो गयी।