IND vs BAN T20 World Cup : प्लेइंग इलेवन में होगी पंत की एंट्री!, अहम मुकाबले में भिड़ेगी इंडिया और बांग्लादेश की टीम
IND vs BAN T20 World Cup : टी20 वर्ल्ड कप में भारत सेमीफाइनल में पहुंचने से सिर्फ एक जीत दूर है। आज टीम इंडिया बांग्लादेश से भिड़ेगी।
नई दिल्ली : IND vs BAN T20 World Cup : टी20 वर्ल्ड कप में भारत सेमीफाइनल में पहुंचने से सिर्फ एक जीत दूर है। आज टीम इंडिया बांग्लादेश से भिड़ेगी। यह मैच ऐतिहासिक एडिलेड ओवल में होगा। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम को पिछले मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच विकेट से हार का सामना पड़ा था, ऐसे में उसके लिए यह मुकाबला जीतना जरूरी हो गया है।
यह भी पढ़ें : वरमाला के लिए तैयार का दूल्हा, तभी दिख गया दुल्हन का अश्लील वीडियो, फिर जो हुआ….
कार्तिक की जगह खेल सकते हैं पंत
IND vs BAN T20 World Cup : इस मुकाबले को लेकर सबके मन में यही सवाल है कि भारत की प्लेइंग इलेवन क्या रहने वाली है? वैसे इस बात की संभावना है कि ऋषभ पंत को दिनेश कार्तिक के बदले इस मुकाबले में बतौर विकेटकीपर चांस मिल सकता है। कार्तिक को पर्थ में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में डाइव लगाते समय पीठ में ऐंठन आ गई थी। मैच अंतिम ओवर्स में कार्तिक की जगह पंत को विकेटकीपिंग करनी पड़ी।
एडिलेड में कोहली का शानदार रिकॉर्ड
IND vs BAN T20 World Cup : भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का एडिलेड ओवल में शानदार रिकॉर्ड है और उन्होंने सभी प्रारूपों को मिलाकर कुल 5 शतक लगाए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ भी कोहली दमदार खेल दिखाना चाहेंगे। भारत ने इस मैदान पर अबतक सिर्फ एक टी20 मुकाबला खेला है। साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए उस टी20 मुकाबले में ‘मेन इन ब्लू’ ने 37 रनों से जीत हासिल की थी। वैसे देखा जाए तो भारत ने एडिलेड ओवल में सभी फॉर्मेट को मिलाकर 29 मैच खेले हैं जिसमें उसने 12 में जीत हासिल की।
यह भी पढ़ें : लूका-छुपी खेल रही बच्ची की हुई दर्दनाक मौत, परिजनों ने अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारत:
IND vs BAN T20 World Cup : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।
बांग्लादेश:
T20 World Cup: नजमुल हुसैन शंतो, सौम्य सरकार, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), अफीफ हुसैन, मोसाद्दिक हुसैन, नुरुल हसन, यासिर अली, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, तस्कीन अहमद।

Facebook



