तलवार राइफेनबैंक गोल्फ चैलेंज में संयुक्त 60वें पायदान पर

तलवार राइफेनबैंक गोल्फ चैलेंज में संयुक्त 60वें पायदान पर

  •  
  • Publish Date - June 15, 2025 / 05:20 PM IST,
    Updated On - June 15, 2025 / 05:20 PM IST

ब्रनो (चेक गणराज्य), 15 जून (भाषा) भारतीय गोल्फर सप्तक तलवार राइफेनबैंक गोल्फ चैलेंज के तीसरे दिन तीन ओवर 74 का कार्ड खेलने के बाद निराशाजनक संयुक्त 60वें पायदान पर हैं।

तलवार का कुल स्कोर तीन ओवर का है और तालिका में अपने स्थान में सुधार के लिए उन्हें चौथे दिन अपने खेल के स्तर को ऊंचा उठाना होगा।

तलवार ने पार-चार के दूसरे होल को पूरा करने के लिए सात शॉट लिये। उन्होंने आठवें, 10वें और 17वें होल में बोगी की जबकि पांचवें, सातवें और 18वें होल में बर्डी लगायी।

जोशुआ बेरी और पामर जैक्सन एक समान 14 अंडर के स्कोर के साथ तालिका में शीर्ष पर है।

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर