टाटा स्टील शतरंज भारत : वेस्ली सो को एकल बढ़त, एरिगेसी और निहाल उनसे पीछे
टाटा स्टील शतरंज भारत : वेस्ली सो को एकल बढ़त, एरिगेसी और निहाल उनसे पीछे
कोलकाता, 10 जनवरी (भाषा) अमेरिकी ग्रैंडमास्टर वेस्ली सो ने शनिवार को यहां टाटा स्टील शतरंज इंडिया ब्लिट्ज टूर्नामेंट की ‘ओपन’ श्रेणी में सात अंक के साथ एकल बढ़त हासिल कर ली जबकि भारतीय स्टार खिलाड़ी अर्जुन एरिगेसी उनसे महज आधा अंक पीछे हैं।
ब्लिट्ज मुकाबलों के पहले दिन उतार चढ़ाव देखने को मिला। दो बार के विश्व रैपिड और ब्लिट्ज चैम्पियनशिप कांस्य पदक विजेता एरिगेसी ने अच्छी शुरुआत कर अपने प्रतिद्वंद्वी और पूर्व विश्व रैपिड चैंपियन वोलोदार मुर्जिन को हरा दिया।
एक अन्य भारतीय ग्रैंडमास्टर विदित गुजराती ने पहले राउंड में मौके का फायदा उठाया जब सो फंस गए। अमेरिकी जीएम हांस नीमन ने भारत के आर प्रज्ञानानंदा पर जीत दर्ज की जबकि दिग्गज विश्वनाथन आनंद ने चीन के वेई यी के खिलाफ ड्रॉ हासिल किया।
दूसरे दौर में मौजूदा टाटा स्टील रैपिड चैंपियन निहाल सरीन ने केवल 21 चालों में आनंद को पराजित कर दिया।
एरिगेसी ने वेई यी के खिलाफ जीत के साथ अपनी फॉर्म बरकरार रखी जबकि अरविंद चिदंबरम ने प्रज्ञानानंदा को मात दी।
तीसरे दौर में एरिगेसी ने निहाल को मात दी और चौथे दौर में आनंद को चौंकाते हुए शानदार जीत दर्ज की।
दिन के दूसरे हिस्से में परिस्थितियां फिर बदलीं। पांचवें दौर में एरिगेसी ने अरविंद को हराया, लेकिन छठे दौर में सो ने उन्हें पराजित कर दिया। आनंद ने नीमन के खिलाफ अहम जीत के साथ वापसी की।
आठवा दौर निर्णायक रहा जिसमें आनंद ने विदित को मात दी, प्रज्ञानानंदा ने एरिगेसी को पछाड़ा और वेस्ली सो ने नीमन को हरा दिया।
नौवें दौर में सो ने वेई यी से ड्रॉ खेला जबकि एरिगेसी ने विदित को हरा दिया।
सो नौ दौर के बाद नौ में से सात अंक के साथ शीर्ष पर रहे। एरिगेसी उनके करीब दूसरे स्थान पर रहे और निहाल सरीन 5.5 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
महिला वर्ग में भी मुकाबले उतने ही रोमांचक रहे। अमेरिकी इंटरनेशनल मास्टर कैरिसा यिप ने लगातार चार जीत के साथ चार में से चार अंक जुटाए, लेकिन पांचवें दौर में भारत की वंतिका अग्रवाल ने उनकी जीत की लय तोड़ दी।
इसके बाद स्ताव्रूला त्सोलाकिदू ने वंतिका को मात दी जबकि अलेक्जेंड्रा गोर्याचकिना दौड़ में बनी रहीं। दिन के अंत में कैरिसा और गोर्याचकिना के बीच अहम ड्रॉ हुआ।
कैरिसा छह अंक के साथ बढ़त बनाए रहीं, जबकि स्ताव्रूला, गोर्याचकिना और आर वैशाली उनसे सिर्फ आधा अंक पीछे रहीं।
भाषा नमिता पंत
पंत

Facebook


