टाटा स्टील मास्टर्स: गुकेश ने गुयेन को हराया; फेडोसीव ने एरिगैसी को चौंकाया
टाटा स्टील मास्टर्स: गुकेश ने गुयेन को हराया; फेडोसीव ने एरिगैसी को चौंकाया
विज्क आन जी (नीदरलैंड), 22 जनवरी (भाषा) विश्व चैंपियन डी गुकेश ने लगातार चार ड्रॉ मुकाबलों के बाद टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट के पांचवें दौर में चेक गणराज्य के थाई दाई वान गुयेन को हराकर पहली जीत दर्ज की जबकि अर्जुन एरिगैसी को स्लोवेनिया के व्लादिमीर फेडोसीव के हाथों चौंकाने वाली हार झेलनी पड़ी।
एरिगैसी ने इस हार के कारण अपनी संयुक्त बढ़त गंवा दी।
बृहस्पतिवार को शुरुआती विश्राम दिवस से ठीक पहले मिली इस जीत के साथ गुकेश ने पांच में से तीन अंक हासिल कर लिए और तीन खिलाड़ियों से पीछे संयुक्त चौथे स्थान पर पहुंच गए।
अमेरिका के हांस नीमन और उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसत्तोरोव के बीच मुकाबला ड्रॉ रहा जबकि अब्दुसत्तोरोव के हमवतन और विश्व कप विजेता जावोखिर सिंदारोव ने कड़ी टक्कर के बाद युवा यागिज काआन एरदोगमुस को हराया।
तीन खिलाड़ी 3.5 अंक के साथ संयुक्त बढ़त पर हैं जबकि गुकेश फेडोसीव और नीदरलैंड के खिलाड़ी जॉर्डन वान फोरेस्ट के साथ संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर हैं।
114 खिलाड़ियों के 13 दौर वाले इस टूर्नामेंट में अभी नौ दौर बाकी हैं। एरिगैसी 2.5 अंकों के साथ संयुक्त सातवें स्थान पर खिसक गए हैं। वह दो अन्य भारतीयों अरविंद चिदंबरम और आर. प्रज्ञानानंदा से एक अंक आगे हैं।
गुकेश ने काले मोहरों से दबाव के बीच 51 चाल में जीत दर्ज करने के बाद कहा, ‘‘यह एक अच्छी जद्दोजहद थी।’’
इस विश्व चैंपियन ने यह भी कहा कि वह अगर पहले दौर में सिंदारोव के खिलाफ बेहद मामूली अंतर से जीत से नहीं चूकते तो लगातार चार ड्रॉ से उनकी धीमी शुरुआत कहीं बेहतर हो सकती थी।
उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे पहला मुकाबला जीतना चाहिए था, लेकिन बहुत ही कम अंतर से चूक गया। अब तक खेले गए अधिकांश मुकाबलों से मैं संतुष्ट हूं। भले ही जीत नहीं मिल रही थी, लेकिन मुझे पता था कि मैं अच्छा खेल रहा हूं, इसलिए किसी न किसी समय जीत मिलना तय था।’’
उन्होंने कहा, ‘‘सिंदरोव के खिलाफ मुकाबला इतना लंबा चला कि मैं थक गया था और निराश होने का मौका ही नहीं मिला।”
एरिगैसी को सफेद मोहरों से फेडोसीव की बेहद जोखिम भरी रणनीति का सामना करना पड़ा। नीमन के खिलाफ पहले दौर में अप्रत्याशित हार के बाद फेडोसीव ने शानदार वापसी की।
प्रज्ञानानंदा ने इस टूर्नामेंट में अपना तीसरा ड्रॉ नीदरलैंड के अनीश गिरी के खिलाफ खेला, जबकि अरविंद चिदंबरम जर्मनी के विंसेंट कीमर से हार गए और पांच मुकाबलों के बाद उनके नाम 1.5 अंक है।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता


Facebook


