नीदरलैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड एकादश के लिये दो मैच खेलेंगे टेलर, कोचिंग स्टाफ से जुड़े वाटलिंग |

नीदरलैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड एकादश के लिये दो मैच खेलेंगे टेलर, कोचिंग स्टाफ से जुड़े वाटलिंग

नीदरलैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड एकादश के लिये दो मैच खेलेंगे टेलर, कोचिंग स्टाफ से जुड़े वाटलिंग

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:07 PM IST, Published Date : March 11, 2022/2:14 pm IST

आकलैंड, 11 मार्च ( भाषा ) अनुभवी बल्लेबाज रोस टेलर अगले सप्ताह नेपियर में न्यूजीलैंड एकादश के खिलाफ मैच खेलेंगे जिसके बाद वह अपनी आखिरी श्रृंखला खेलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से विदा लेंगे ।

पॉल वाइसमैन मुख्य कोच होंगे जबकि आकलैंड के तेज गेंदबाजी कोच अजहर अब्बास और न्यूजीलैंड के पूर्व विकेटकीपर बी जे वाटलिंग उनकी मदद करेंगे ।

वाटलिंग एनडी कोचिंग नेटवर्क में काम कर रहे थे और इस सत्र में एनडी ए टीम के मुख्य कोच थे ।

टेलर 19 मार्च को डच टीम के खिलाफ दूसरा एक दिवसीय अभ्यास मैच और 21 मार्च को एक टी20 मैच खेलेंगे ।

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं नेपियर में अपने पसंदीदा मैदानों में से एक पर खेलने को बेताब हूं । वनडे श्रृंखला से पहले यह अच्छा अभ्यास होगा । युवा खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करना रोमांचक होगा जिन्हें मैं कुछ सलाह भी दे सकूंगा ।’’

नीदरलैंड के खिलाफ 25 मार्च को टी20 मैच के बाद 29 मार्च, दो अप्रैल और तीन अप्रैल को वनडे मैच खेले जाने हैं ।

भाषा मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)