वेस्टइंडीज को पीटने का भारत को मिला इनाम, बनी दुनिया की नंबर वन टी-20 टीम, इंग्लैंड को छोड़ा पीछे

Team India became the world's number one T20 team

  •  
  • Publish Date - February 21, 2022 / 06:02 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:17 PM IST

दुबई : Team India became no 1 T20 team वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में 3-0 से क्लीन स्वीप करने से भारत सोमवार को आईसीसी पुरुष टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गया। भारत ने कोलकाता में रविवार को तीसरे और अंतिम टी20 मैच में वेस्टइंडीज को 17 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में क्लीन स्वीप किया।

Read more : बिग बॉस कंटेस्टेंट रही इस एक्ट्रेस ने छोड़ी ग्लैमर इंडस्ट्री, बोलीं- ​Hijab के बिना नहीं जी सकती.. 

Team India became इस शानदार प्रदर्शन से भारत टी20 टीम रैंकिंग में इंग्लैंड को शीर्ष से हटाने में सफल रहा। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम की भी इंग्लैंड के बराबर 269 रेटिंग है। भारत और इंग्लैंड दोनों की 39 मैचों में 269 रेटिंग है लेकिन भारत के 10,484 अंक हैं जो कि इंग्लैंड (10474) से 10 अधिक हैं।

Read more : Sarkari Naukari : UPSC ने असिस्टेंट प्रोफेसर समेत इन पदों के लिए निकाली भर्ती, 3 मार्च है आखिरी तारीख 

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के बयान के अनुसार पाकिस्तान (रेटिंग 266), न्यूजीलैंड (255) और दक्षिण अफ्रीका (253) शीर्ष पांच में शामिल हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया (249) श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला में 4-1 से जीत के बाद छठे स्थान पर बना हुआ है।